• April 19, 2024 10:07 am

माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी को लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड गठन के अवसर पर सादर धन्यवाद

By

Mar 24, 2021
माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी को लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड गठन के अवसर पर सादर धन्यवाद

छत्तीसगढ़ लोहार विश्वकर्मा समाज का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम-देवपुर जिला धमतरी में आयोजित हुआ । उपस्थित समाज के विश्वकर्मा परिवारों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद प्रेषित किया। प्रदेश के सलाहकार गणेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोहार समाज की कला कृति को पुनः शहरी बाजार में स्थापित एवं विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने जो लौह एवं शिल्प कला विकास बोर्ड का गठन किया है। वास्तव में सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया की लोहार समाज की उपयोगिता हर समाज को है। बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यू तक लोहार समाज की जरुरत पड़ती है. बच्चों का नारा (बोडरी) फाड़ने के लिए छुरा लोहार ही बनाकर देते है। शादी के समय लोहार ही पूजा पाठ का औजार बनाकर देते हैं। किसानो के लिए खेती आरम्भ करने से पहले लोगों को कृषि के काम आने वाले औजार कुल्हाड़ी, फावड़ा, बसूला, सब्बल, नागर, लोहा, हंसिया,छुरी आदि लोहार ही बनाकर देते हैं। मृत्यु के समय भी लोहार की उपयोगिता पड़ती हैं। मृत्यु उपरांत मृतक को जलाने या दफ़नाने के लिए कुल्हाड़ी, सब्बल, रापा, एवं फावड़ा की आवश्यकता की पूर्ति लोहार के बनाए हुए औजार से ही होती हैं। परंपरागत वयवस्था को निखारने के लिए मुख्यमंत्री जी ने जो पहल की उसके लिए समाज के सलाहकार गणेश बघेल सहित उपस्थित जिला अध्य्क्ष रामप्यारे जी भोज धनिराम सहित सैंकड़ो लोगों ने धन्यवाद प्रेषित किया।

गणेश भघेल
प्रदेश सलाहकार
छत्तीसगढ़ लोहार विश्वकर्मा समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *