• March 29, 2024 2:02 am

रोहित शर्मा टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार, आज आइसोलेशन से आ सकते हैं बाहर

ByPrompt Times

Jul 3, 2022
Share More

दिनांक 3 जुलाई l रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर टीम इंडिया को राहत देने वाली खबर आई है. जानकारी के अनुसार, उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. ऐसे में वे आज आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं. पॉजिटिव होने के कारण वे इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5वें टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. बीसीसीआई की ओर से पिछले दिनों टी20 और वनडे टीम घोषित की गई थी. रोहित शर्मा को दोनों टीम की कमान मिली थी. ऐसे में वे 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. आईपीएल 2022 के बाद से वे अब तक इंटरनेशनल मैच खेलने नहीं उतरे हैं.

स्पोर्ट्स तक की खबर के अनुसार, रोहित शर्मा की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. रोहित शर्मा लीस्टरशायर के खिलाफ हुए अभ्यास मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन इसके बाद वे पॉजिटिव होने के कारण मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 5वां टेस्ट 5 जुलाई को खत्म हो रहा है. इस कारण टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए विराट कोहली सहित 5 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है

आने वाली सीरीज हैं अहम

टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. फिर टी20 एशिया कप होना है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ उन खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहेंगे, जो टी20 वर्ल्ड के लिए चुने जा सकते हैं. पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.

सीरीज के लिए भारतीय टीम

पहले टी20 मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान और उमरान मलिक.

वनडे सरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Source – न्यूज़ 18


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *