• April 19, 2024 10:00 am

रोहित शेट्टी की मां रह चुकी हैं बॉलीवुड की बॉस लेडी,

25जुलाई 2022 रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बॉलीवुड के टॉप स्टंट डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनके पिता एमबी शेट्टी भी अपने समय में मशहूर स्टंट डायरेक्टर और एक्टर रहे हैं. रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में अजय देवगन (Ajay Devgan) की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि रोहित शेट्टी की मां रत्ना शेट्टी भी एक स्टंट वुमन रही हैं.  रत्ना शेट्टी ने कई फिल्मों में एक्टिंग में काम किया है.

रोहित शेट्टी इन दिनों Khatron Ke Khiladi  को होस्ट कर रहे हैं और शो में अक्सर वह अपनी मां का जिक्र करते हैं. रत्ना शेट्टी कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. उनकी कुछ फिल्में हैं, ‘दरार’, ‘बड़े घर की बेटी’ और ‘यार गद्दार.’

वहीं रत्ना शेट्टी ने 70 के दशक में कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस की बॉडी डबल के रूप में काम किया था.  रत्ना शेट्टी ने पति एमबी शेट्टी की असिस्टेंट भी थीं. रत्ना शेट्टी उन फिल्मों में स्टंट करती थीं, जिन्हें एमबी शेट्टी कोरियोग्राफ करते थे. फिल्म ‘शोले’ में रत्ना शेट्टी एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बॉडी डबल रह चुकी हैं.

बाद में रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी की मौत के बाद रत्ना शेट्टी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तब रोहित बहुत छोटे थे और घर चलाने की जिम्मेदारी रत्ना के ऊपर आ गई. वह फिल्मों में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने लगीं. फिल्म हेमा मालिनी स्टारर ‘सीता और गीता’ में भी रत्ना शेट्टी एक छोटे से सीन में दिखीं थीं.

Source;- “NDTV इंडिया”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *