• June 18, 2025 10:48 am

RSS, मोदी और अमित शाह हमारे भाई… भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने किसे बताया इस्लाम का दुश्मन?

ByPrompt Times

Sep 16, 2024
Share More

भोपाल में इस्लामिक चिंतक मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भाई बताया। उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी शैतान से है, न कि आरएसएस या भाजपा से। भोपाल के दौरे पर उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद के संदेश को प्रस्तुत किया।

 

इस्लाम धर्म के विद्वान, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी दो दिनों के लिए भोपाल में हैं. शनिवार को भोपाल की ताज उल मस्जिद में सज्जाद नोमानी की तकरीर हुई. इस तकरीर में काफी बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. इस तकरीर में मौलाना नोमानी ने कहा, संघ प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे भाई हैं.

 

साथ ही उन्होंने कहा, मैं डंके की चोट पर कहता हूं, अगर ये कुछ गलत करते हैं तो हम उन्हें रोकेंगे. हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है, हमारी दुश्मनी तो शैतान से है. उस शैतान से जो मक्के में बंद है, जिसे हम कंकर मारते हैं, जो हमें गुमराह कर रहा है.

RSS-BJP इस्लाम के लिए रुकावट नहीं

जहां एक तरफ पूरे देश में वक्फ बोर्ड को लेकर एक बहस चल रही है, उसी बीच मौलाना नोमानी का बड़ा बयान सामने आया है. मौलाना ने कहा, इस्लाम के लिए कुछ भी रुकावट नहीं है, आरएएस, बीजेपी और इजराइल भी इस्लाम के लिए रुकावट नहीं है. जब से हमने अल्लाह से बेवफाई की है, तब से परेशानियां खड़ी हुई है. मौलाना ने अपनी तकरीर में हिदायत देते हुए कहा, आप हक और सच के रास्ते पर चलो आप नेक बनो आपको किसी से कोई परेशानी नहीं होगी.

 

मौलाना ने मुसलमानों को दी हिदायत

मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपनी तकरीरों में अल्लाह के हुक्म को नबी के तरीके से पूरे करने , दीन ए इस्लाम पर चलने, अखलाक और बेहतर करने, आपस में मोहब्बत से रहने की नसीहत दी. तकरीर में मौलाना सज्जाद नोमानी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद की जिंदगी के बारे में बताया और मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने की हिदायत भी दी.

भोपाल की मस्जिद में जहां शनिवार को पुरुषों के लिए तकरीर हुई, इस तकरीर में लोग इतनी बड़ी तादा में शामिल हुए कि पूरी मस्जिद में लोगों का हुजूम लग गया. वहीं, रविवार को महिलाओं के लिए तकरीर आयोजित की जाएगी और मौलाना महिलाओं को संबोधित करते हुए भी तकरीर करेंगे.

2 दिन के दौरे पर हैं नोमानी

मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी 14 सितंबर को भोपाल में दो दिन के प्रवास पर आए। इस दौरान, वे पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के व्यक्तित्व और कृतित्व को रेखांकित करेंगे और उनके संदेश को प्रस्तुत करेंगे। वे 15 सितंबर की शाम को भोपाल से रवाना होंगे।

मजहबी जलसे का भी किया संबोधन

14 सितंबर की शाम को मगरिब की नमाज के बाद ताजुल मसाजिद में एक बड़ा मजहबी जलसा आयोजित किया गया। दारुल उलूम ताजुल मसाजिद के प्रबंधक मौलाना डॉ. अतहर हबीब नदवी ने यह जानकारी दी थी। इस आयोजन में मौलाना नोमानी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित दिया।

ताजुल मसाजिद में महिलाओं का बड़ा इज्तिमा

इसके अलावा, मौलाना नोमानी 15 सितंबर को ताजुल मसाजिद में महिलाओं के बड़े इज्तिमा को भी संबोधित करेंगे, जो सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। साथ ही, उन्होंने उलेमाओं की मजलिस को भी संबोधित किया, जो 14 सितंबर की सुबह आयोजित किया गया था।

SOURCE – (PROMPT TIMES)

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *