• April 19, 2024 11:38 am

सच्चिदानंद उपासने ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु कांग्रेसजनों से मुक्त हस्त से अधिक से अधिक धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील पर कटाक्ष

ByPrompt Times

Apr 13, 2021
सच्चिदानंद उपासने ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु कांग्रेसजनों से मुक्त हस्त से अधिक से अधिक धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील पर कटाक्ष

रायपुरभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु कांग्रेसजनों से मुक्त हस्त से अधिक से अधिक धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस अपील पर अब कांग्रेस के अंदर तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं,कहा तो यंहा तक जा रहा कि कुछ प्रभावशाली  जो सत्ता के निकट हैं इसी बहाने अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने की छूट दे दी गयी है,इसी कारण कांग्रेस का वह कार्यकर्ता अब दबी जुबान से कह रहे कि जिन्हें निगम आयोग के पदों से नवाजा गया है उन नेताओं ने कितनी कितनी राशि चंदा के रूप में दी,क्या अपने एक माह का वेतन भत्ते देने की भी घोषणा उन्होंने की है,पार्टी कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम से यह भी पूछ रहे कि कितने विधायक ,मंत्रियों व अन्य वरिष्ठजनों ने फंड में अपील के बाद कितना दान दिया ?उपासने ने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष वह सोर्स भी बताएं जंहा से वसूली कर सी एम फंड में कांग्रेसजनों को राशि जमा करने कहा गया है?वे कौन से उद्योगपति, ठेकेदार व अधिकारी हैं जिनको सूचिबद्ध कर उनसे वसूली हेतु निर्देशित किया गया है ?उपासने ने कहा कि कांग्रेसी इस अपील के बाद यह भी कह रहे कि ढाई साल के कार्यकाल में सत्ता की मलाई तो चंद लोग ही खा रहे हैं तो पूरे कांग्रेस जन आज संक्रमण काल में कहाँ से पैसे लाएं,जमीनी कार्यकर्ता तो आज भी अपने आपको निगम आयोग की सूची की आस में ठगा हुआ महसूस कर रहा,इसीलिए पूछ रहा कि जिन्हें पदों  से नवाजा गया उन्होंने कितनी कितनी राशि सहायता कोष में दी बताया जावे?उपासने ने कहा कि जनता भी जानना चाहती है कि आखिर मुख्यमंत्री की अपील का कितने कांग्रेसजनों ने पालन किया व अब तक कितनी राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा हुई उसे सार्वजनिक किया जावे व उसे किस मद में खर्च किया गया यह भी बताया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *