• April 25, 2024 12:50 am

‘रात में 2 बजे बैटिंग कर रहे थे सचिन तेंदुलकर, अगले दिन सिडनी में ठोक दिया शतक,’ सौरव गांगुली ने सुनाया किस्सा

ByPrompt Times

Sep 10, 2020
‘रात में 2 बजे बैटिंग कर रहे थे सचिन तेंदुलकर, अगले दिन सिडनी में ठोक दिया शतक,’ सौरव गांगुली ने सुनाया किस्सा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के श्रेष्ठ कप्तानों में होती है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। उन्होंने 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें उन्होंने 18575 रन बनाए। उन्होंने 132 विकेट भी लिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए। सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं। ऐसी ही एक याद को गांगुली ने गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। गांगुली ने तब सचिन के क्रिकेट के प्रति जुनून को लेकर बात की थी।

सौरव ने बताया था कि सचिन ने वर्ल्ड कप में उन्हीं के बल्ले से रन ठोके थे। गांगुली ने गौरव कपूर को बताया, ‘बीच-बीच में जब वह (सचिन) फेल होता था, जब उसके रन नहीं बनते थे, तो वह ढूंढता था बैट। मेरे किटबैग पड़े रहते थे। मैं भी हैवी बैट से खेलता था। वह आकर उठाए उसे लेकर खेलने चला जाता था।’ गांगुली ने बताया, ‘1992 में सिडनी में हम दोनों रूममेट थे। मैं खेल नहीं रहा था। मुझे मौका नहीं मिल रहा था और उसको टेस्ट मैच खेलना था। शुरुआती दो टेस्ट मैच में रन नहीं बने। अगले दिन मैच था। मैं सो गया। अचानक रात में 2 बजे मेरी नींद खुली। मैंने देखा कि लाइट ऑन है और सचिन बैटिंग कर रहा है। मैंने सचिन से कहा कि कल खेलना है तु सो जा।

गांगुली ने बताया, ‘ऑस्ट्रेलिया में देर से टेस्ट मैच शुरू होता था। लेट मतलब 11 बजे। तो आप लेट से उठ सकते हो। लेट मतलब 8 बजे। अजय जडेजा वाला लेट नहीं।’ इस पर गौरव कपूर ने कहा, ‘अजय जडेजा का तो 8 बजे गुड नाइट होता था।’ गांगुली ने कहा, ‘फिर मैंने सचिन से कहा सो जा, कल बैट नहीं करना क्या। तो उसने बोला नहीं, नहीं। नींद नहीं आ रही है। मेरा इतना ही चल रहा है।’

गांगुली ने बताया, ‘अगले दिन सचिन कहता है कि जब नींद आएगी तो सो जाऊंगा। छह नंबर पर हूं। जाकर ड्रेसिंग रूम में सो जाऊंगा। तू मुझे उठा दियो बैटिंग से पहले। तो वहां पर मैच चल रहा था और मेरी नजर उसके ऊपर थी। कहीं लेट हो गया और विकेट गिर गए। तो ये बेचारा सो रहा है। तब जाकर उसने सिडनी में शतक बनाया था।’ यह कहने के बाद गांगुली बोले, ‘मेरी उसके साथ बहुत सारी यादें हैं। उसके साथ बहुत अच्छा समय गुजारने की।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *