• April 18, 2024 10:54 pm

हिमाचल में संजीवनी बनी हिमकेयर योजना-अब तक डेढ़ लाख लोगों का उपचार

By

Apr 5, 2021
हिमाचल में संजीवनी बनी हिमकेयर योजना-अब तक डेढ़ लाख लोगों का उपचार

हिमकेयर योजना में हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का निशुल्क उपचार हो गया है। प्रदेश में इस योजना में अब तक 5, 21, 698 लोग पंजीकृत हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने कार्ड बनाने की तिथि बढ़ाकर 15 मई निर्धारित की है। बिलासपुर जिले में 8,987 लाभार्थियों के नि:शुल्क उपचार पर 7 करोड़ 28 लाख 85 हजार रुपये खर्च किए गए। चंबा में 5,922 मरीजों पर 5 करोड़ 34 लाख 66 हजार रुपये, हमीरपुर में 14,554 लोगों के लिए 9 करोड़ 21 लाख 84 हजार रुपये, कांगड़ा में 35,430 लोगों के लिए 34 करोड़ 95 लाख 56 हजार रुपये, किन्नौर में 1,541 लोगों के लिए एक करोड़ 89 लाख 51 हजार रुपये, कुल्लू में 12,382 लोगों के इलाज पर आठ करोड़ 48 लाख 71 हजार रुपये, लाहौल-स्पीति में 391 मरीजों के लिए 34 लाख 58 हजार रुपये, मंडी में 19,639 लोगों के लिए 18 करोड़ 29 लाख 85 हजार रुपये, शिमला में 13,266 लोगों के लिए 19 करोड़ 86 लाख 15 हजार रुपये, सिरमौर में 13,756 लोगों के लिए 9 करोड़ 45 लाख 72 हजार रुपये, सोलन में 13,433 व्यक्तियों के लिए 10 करोड़ 50 लाख रुपये, ऊना में 9,684 व्यक्तियों के लिए पांच करोड़ 79 लाख 65 हजार रुपये जबकि पीजीआई चंडीगढ़ में 2,172 प्रदेश वासियों के नि:शुल्क उपचार के लिए 12 करोड़ 57 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *