• March 29, 2024 1:36 pm

पहले ही मैच में संजू सैमसन का कमाल

ByPrompt Times

Apr 13, 2021
Share More

स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. सोमवार को एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला. मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन शिकस्त भले ही मिली, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान संजू सैमसन ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में दिखा दिया कि आईपीएल के इस सीजन में वो कमाल करने आए हैं.

आईपीएल सीजन-14 का पहला शतक

संजू सैमसन ने आईपीएल सीजन-14 में शतक जड़ दिया है, सीजन-14 का ये पहला शतक है. संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 63 गेंद में 119 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 12 चौका और 7 सिक्सर लगाया. अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया.

आईपीएल में बतौर कप्तान ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

इसके साथ ही संजू सैमसन ने आईपीएल में बतौर कप्तान भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. संजू सैमसन आईपीएल में पहली बार बतौर कप्तान खेल रहे थे. जहां संजू सैमसन ने बतौर कप्तान आईपीएल में अपने पहले ही मैच में शानदार अंदाज में शतक जड़ दिया. इसके साथ ही आईपीएल में बतौर कप्तान शतक बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए बतौर कप्तान आईपीएल में अपने पहले मैच में बतौर कप्तान 93 रन की पारी खेली थी. लेकिन संजू सैमसन ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़कर आईपीएल में एक नया इतिहास बना दिया है. जिसके बाद अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *