• April 25, 2024 6:26 am

गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय से छेड़ छाड़ पर आक्रोशित सतनामी समाज ने कलेक्टर ,एस .पी को सौपा ज्ञापन

ByPrompt Times

Jul 10, 2020
गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय से छेड़ छाड़ पर आक्रोशित सतनामी समाज ने कलेक्टर ,एस .पी को सौपा ज्ञापन

प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरा प्रदेश में ज्ञापन का दौर शुरू हुआ है, उल्लेखनीय है की दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक 16 में गुरु घासीदास सतनाम पंथ के विशेषताए में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया, जिस शब्द को सवेधानिक रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है, उस शब्द का प्रयोग एक आई ए एस अकदामी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है, जान बुझ कर सतनामी समाज के भावनाओ को आघात पहुंचाया है, जिसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की गयी है।

ज्ञापन के इस कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी रायपुर एस पी ऑफिस पहुंचे ,उनके साथ श्री शुशील जांगड़े कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यूथ ,सुनील गायकवाड़ प्रदेश महा सचिव ,भूपेंद्र घृतलहरे संभाग अध्यक्ष ,श्री बलवंत खन्ना संभाग महासचिव श्री शिव राज खुटे संभाग महासचिव रायपुर जिलाध्यक्ष विजय मांडे ,महासचिव श्री चूड़ामणि बांधे ,रायपुर शहर अध्यक्ष कुलदीप मार्कण्डेय , जिला उपाध्यक्ष रायपुर रवि कोशले , आरंग प्रभारी राकेश देवहरे , दीपक ढिढ़ी एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौपा गया और उचित कार्यवाही नहीं होने के दशा में प्रदेश सतनामी समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा।

मनमोहन पात्रे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *