• April 18, 2024 1:58 pm

देश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरा

ByPrompt Times

Oct 3, 2020
देश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरा

अहमदाबादभारत में पहली बार सी-प्लेन सर्विस शुरू होने जा रही है। इसकी शुरूआत गुजरात की साबरमती नदी से हो रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर गुजरात सरकार सी-प्लेन प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी, जिसका उद्घाटन इसी माह की आखिरी तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। बता दें कि, सी-प्लेन के लिए राज्य में वाटर एरोड्रम बनाया जा रहा है, जिसमें साफ पानी बड़ी मात्रा में मौजूद रहेगा।

सी-प्लेन प्रोजेक्ट का बड़ा फायदा ये होगा कि, लंबे चौड़े बसावट वाले इलाके से गुजरने के बजाए 220 किमी का सफर 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, क्योंकि सी-प्लेन नदी से उड़ान भरेंगे। इसके अलावा पर्यटकों के लिए भी यह आनंददायक रहेगा। सी-प्लेन लोगों के लिए बिल्कुल नया जरिया होंगे। इस तरह की सुविधा पहले जापान में ही ज्यादा पॉपुलर रही है।

ज्ञातव्य है कि, केंद्रीय पोत-परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने सागरमाला डवलपमेन्ट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) और इनलैण्ड वॉटरवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (आईडबल्यूएआई) को साबरमती रिवरफ्रंट पर और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे। तभी से आशा जताई जाने लगी कि, इसी साल अक्टूबर से लोग इसका मजा ले सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, पहला सी-प्लेन अहमदाबाद की साबरमती नदी से केवडिया डेम तक का सफर तय करेगा। केवडिया में ही दुनिया की सबसे उूंची प्रतिमा स्टैच्यू आॅफ यूनिटी भी मौजूद है। ऐसे में सी-प्लेन सुविधा बेहद कम समय में टूरिज्म का जरिया बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *