• April 23, 2024 4:06 pm

धारा-363,366,376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-04,06

ByPrompt Times

Dec 1, 2020
धारा-363,366,376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-04,06

थाना तिल्दानेवरा
अप.क्र.115/2018
धारा-363,366,376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-04,06
आरोपी:- कैलाश तांडी पिता S/O नोवाखऊ हरिजन उम्र-20 साल साकिन-गुरजुम थाना-केगा जिला- कालाहांडी (उड़ीसा)

इस प्रकार है कि प्रार्थी कि पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिस पर गुम इंशान क्र.27/2018 पंजीयन किया गया गुम नाबालिग होने से प्रकरण में अप.क्र.115/2018 धारा-363 भादवि पंजीयन कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता दस्तायाब की गई जिसने आरोपी सदर के द्वारा विवाह का प्रलोभन देकर भगा ले जाने जो पति पत्नि की तरह रहना जिससे पीड़िता 06 माह की गर्भ में होना कथन की है। गुम/अपहृता का मेडिकल परीक्षण कराया जाकर महिला विवेचना अधिकारी, माननीय न्यायालय से धारा-164 द.प्र.सं.का कथन कराया गया। संकलित साक्ष्य पर आरोपी के विरूद्ध धारा-366,376,भादवि एवं 04,06 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी की पतातलाश कर मिलने पर पूछताछ पर घटना का घटित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।

थानाः- राखी
जिलाः- रायपुर छ.ग.
अपराध क्रमांक:- 05 /2020
धाराः- 420 भादवि.
दि.घ.स. :-
24.12.19 के 12.00 बजे
दि.रि.स. :-
07.01.2020 के 16.20 बजे
घटना स्थलः- ग्राम खण्डवा नवा रायपुर
नाम पता आरोपीः-
95887-46471 का धारक जुबेर खान पिता अशरफ खान उम्र 25 साल साकिन खेड़ला थाना बडौदामेव जिला अलवर राजस्थान

संक्षीप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कुबेर भारती पिता मनोहर भारती उम्र 22 वर्ष साकिन खण्डवा थाना राखी जिला रायपुर छ.ग. द्वारा दिनांक 07.01.2020 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन थाना प्रभारी के नाम प्रस्तुत किया जिसमें अज्ञात मोबाईल नंबर 9588746471 के धारक द्वारा व्स्ग् पर स्कूटी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर प्रार्थी के यूनियन बैंक शाखा निमोरा से कुल जुमला रकम 86,999 रूपये निकाल लिया गया जिसकी कि रिपोर्ट पर थाना राखी में अपराध क्रमांक 05/2020 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण 07 जनवरी 2020 को दर्ज होने के पश्चात लंबित था मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर प्रशि. डीएसपी सुश्री पारूल अग्रवाल थाना प्रभारी राखी के द्वारा स्वयं प्रकरण की विवेचना कर आरोपी नंबर का सीडीआर व कैफ की जानकारी सायबर सेल से निकलवा कर आरोपी का पता तलाश हेतु मोबाईल नंबर को ट्रेस करवाकर आरोपी का लोकेशन पता किया व आरोपी का लोकेशन अलवर राजस्थान पता चलने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल प्रशि. डीएसपी सुश्री पारूल अग्रवाल अपने नेतृत्व में टीम गठित कर थाना राखी से प्र.आर. 150 ऋषि पटेल, आर. 1440 ईश्वरी लाल गायकवाड़ व सायबर सेल से आर. 62 अनुप मिश्रा, आर. 610 संतोष सिन्हा को अलवर राजस्थान रवाना किया गया टीम द्वारा आरोपी को कब्जें में लेकर सुरक्षार्थ थाना लाया गया। आरोपी जुबेर खान पिता अशरफ खान उम्र 25 साल साकिन खेड़ला थाना बडौदामेव जिला अलवर राजस्थान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जब्त कर आज दिनांक 30.11.2020 के 12.00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।

थाना प्रभारी
परि.उप.पुलिस अधीक्षक
सुश्री पारूल अग्रवाल

थानाः- राखी
जिलाः- रायपुर छ.ग.
अपराध क्रमांक:- 120 /2020
धाराः- 363 भादवि.
दि.घ.स. :-
20.11.19 के 11.00 बजे
दि.रि.स. :-
21.11.2020 के 12.50 बजे
घटना स्थलः-
म.नं. 603 ब्लाक 17 सेक्टर-27 नवा रायपुर
नाम पता आरोपीः- अज्ञात
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती गुड़िया पाल पति स्व. राजबहादुर पाल उम्र 43 साल साकिन ब्लाॅक 17 मकान नं. 603 सेक्टर 27 नवा रायपुर थाना राखी जिला रायपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक घटना समय व स्थान को इसकी नाबालिक भतिजी उम्र 15 वर्ष 08 माह साकिन ब्लाॅक 17 मकान नं. 603 सेक्टर 27 नवा रायपुर थाना राखी जिला रायपुर छ.ग. नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा परिजन के वैध संरक्षण से अपहरण कर ले गया हैं। प्रार्थिया की रिर्पोट पर गुम इंसान क्रमांक 26/2020 कायम किया गया। गुम इंसान जांच पर अज्ञात आरोपी के द्वारा परिजनों के वैध संरक्षण से प्रार्थिया के भतिजी नाबालिक लंडकी उम्र 15 वर्ष 08 माह को अपहरण कर ले जाना धारा 363 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना राखी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 120/2020 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर प्रशि. डीएसपी सुश्री पारूल अग्रवाल के द्वारा अपराध कायमी के तुरंत बाद आरोपी का पता तलाश हेतु अपहृता के परिजनो से पूछताछ की गई जिससे पता चला के अपहृता की माॅ जो सुल्तानपुर में हैं के पास फोन किया गया और बतायी की मै घर से निकल आई हूं अपहृता खुद मोबाईल नही रखती थी चुकी दुसरे से मोबाईल नंबर लेकर फोन किया उक्त नंबर का ट्रेस करवाने पर पता चला अपहुता युपी में हैं पुनः अपहृता द्वारा 02-03 बार अन्य नंबरो से फोन किया व जितने भी नंबरो से फोन किया उन सभी नंबरो का ट्रेस करवाया गया तथा लास्ट नंबर से जो फोन किया उसका लोकेशन पता कर व उक्त नंबर से सम्पर्क कर स्वयं थाना प्रभारी डीएसपी सुश्री पारूल अग्रवाल उत्तरप्रदेश के महिला थाना युपी पुलिस को सूचना देकर अपृहता को सहारणपुर यूपी से बरामद करवायी यूपी पुलिस के द्वारा अपृृहता को यूपी के सखी सेंटर में रखे हैं जिसे लाने बरामद हेतु थाना राखी से टीम जिसमें सउनि दीनदयाल वर्मा आर वेद कुमार बघेल को रवाना किया गया जो आज दिनांक को अपहृता को सहारनपुर यूपी से लेकर रायपुर रवाना हो गये हैं।

थाना प्रभारी
परि.उप.पुलिस अधीक्षक
सुश्री पारूल अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *