• April 25, 2024 12:21 am

कुपवाड़ा मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को मिली M-4 राइफल और एक पाउच

ByPrompt Times

Sep 7, 2020
कुपवाड़ा मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को मिली M-4 राइफल और एक पाउच

कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले के दाना बेहक जंगलों में शनिवार दोपहर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार सुबह एक 5.56 एमएम एम-4 राइफल और एक पाउच बरामद किया है।

पुलिस और सेना की 28 आरआर की एक संयुक्त टीम ने दाना बेहक जंगलों में मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को मौके से एक 5.56 एमएम एम-4 राइफल और एक पाउच बरामद हुआ। शनिवार दोपहर कुपवाड़ा के वारनाओ इलाके के दाना बेहक जंगलों में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की एसओजी और सेना के जवान वारनाओ इलाके के साथ लगते दाना बेहक जंगलों में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। काफी समय तक चली मुठभेड़ बाद में बंद हो गई। 

मुठभेड़ बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रविवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से एक 5.56 एमएम एम-4 राइफल और एक पाउच बरामद हुआ। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *