• April 25, 2024 5:47 pm

2.42 लाख का बिल देखकर उड़े होश: बिजली बिल लेकर अफसर के पास पहुंचा ड्राइवर, बोला- हल नहीं हुआ तो कुछ खाकर मर जाऊंगा , सीनियर XEN ने दिया समाधान करने का आश्वासन

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

27-जुलाई-2021 | लुधियाना जिले में बिजली विभाग ने एक ड्राइवर को 2.42 लाख रुपए का बिल भेज दिया है। जब वह पावर निगम कार्यालय गया तो उसे कहा गया कि इतनी ही यूनिट इस्तेमाल हुई है और उसे बिल भरना ही होगा। इससे आहत होकर उसने खुदकुशी की धमकी दे डाली और भाजपा नेताओं को साथ लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंचा। अब उसे शिकायत निवारण कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए कह दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जमालपुर गांव का निवासी सतनाम सिंह एक ट्रक ड्राइवर है। वह दो कमरे के घर में रहता है और जनवरी माह में उसने अपना बिजली का मीटर बदलवाया था, लेकिन मई महीने में 2 लाख 32 हजार रुपए का बिल मिला। वह इसके लिए बिजली कार्यालय पहुंचा तो उसे कहा गया कि अगली बार चेक करवा कर सही करवा देंगे। मगर जुलाई में उसे इस बिल पर भी जुर्माना लगा दिया गया।

अब उसे 2 लाख 42 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया है। जब वह इसकी शिकायत लेकर दोबारा कार्यालय पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं हुई और उसे बिल भरने के लिए कहा गया। फिर उसने भाजपा नेताओं से इस बारे में संपर्क किया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल, जतिंदर गोरियान और अन्य नेता आज सतनाम सिंह को लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे थे।

यहां पर एसडीओ मानिक भनौट से उनकी बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि बिजली का मीटर चेक किया गया है और जितनी यूनिट इस्तेमाल हुई हैं, उसका ही बिल लगाया गया है। अगर उपभोक्ता को कोई शिकायत है तो वह इसे शिकायत निवारण कमेटी के समक्ष रख सकता है। तभी पीड़ित ड्राइवर ने कह डाला कि जे हल ना होया तो कुझ खाके मर जाना मैं।

उपभोक्ता की समस्या का हल करवाने का करेंगे प्रयास

सीनियर एक्सईएन जगदीप सिंह गरचा से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि वह इस मामले को देख रहे हैं। उपभोक्ता के मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। हम मीटर भी चेक करवाएंगे और यह भी देखा जाएगा कि बिल ज्यादा क्यों आया है।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *