• March 29, 2024 3:44 pm

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया; केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उद्धाटन किया

Share More

28  सितम्बर 2022 | चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल गया है। आज से इसे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इसमें पंचकूला और मोहाली का नाम नहीं जोड़ा गया है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने नामबदली का उद्घाटन किया। इस मौके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के साथ दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी मौजूद रहे।

नाम बदली के साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच 7 साल से चला आ रहा गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होगा।

पंजाब CM ने PM को शुक्रिया कहा, गवर्नर के साथ दिखी तल्खी
पंजाब के CM भगवंत मान ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के CM भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित मंच साझा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दोनों के बीच पंजाब विधानसभा का सेशन बुलाने को लेकर खूब तल्खी हुई थी।

वहीं हरियाणा से कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज पहुंचे हैं। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वह विदेश दौरे पर हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी यहां मौजूद हैं।

PM ने मन की बात में की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने 25 सितंबर को अपने `मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी। हरियाणा ने आपत्ति जताई थी कि एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर ही रखा जाए, क्योंकि यह दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी है। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भगत सिंह के नाम पर नामकरण पर सहमति जताई थी।

खट्‌टर सरकार ने पास किया था प्रस्ताव
मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार आई तो पंजाब विधानसभा ने 2017 में प्रस्ताव पारित किया कि हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए और इस पर बहस हुई। पंजाब ने एयरपोर्ट बनाने के लिए मोहाली में जमीन दी।

काफी बैठकों के बाद हरियाणा व पंजाब की सरकारों के बीच मतभेद बीते महीने समाप्त हुआ। हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और पंजाब CM भगवंत मान की मुलाकात हुई। दोनों में हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर सहमति बन गई। यह प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *