• March 29, 2024 2:35 pm

72 लोगो द्वारा विगत 03 महीने में आॅन लाईन लाईन आर्डर कर मंगाये गये है धारदार एवं बटनदार चाकू।

Share More

आॅन लाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध जारी है रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान
 शाॅपिंग साईट्स से आॅन लाईन धारदार हथियार मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष तस्दीकी अभियान।
 रायपुर शहर में निवासरत 72 लोगो द्वारा विगत 03 महीने में आॅन लाईन लाईन आर्डर कर मंगाये गये है धारदार एवं बटनदार चाकू।
 समस्त लोगों द्वारा फ्लिप्कार्ट एवं अमेजाॅन आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स से मंगाये गये है धारदार हथियार।
 रायपुर पुलिस द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत् अब तक अलग – अलग थानों द्वारा लगभग 72 नग धारदार एवं बटनदार चाकू कराये गये है जमा।
 जो लोग किचन या अन्य उपयोग हेतु खरीदे है चाकू उनसे इस संबंध में ली जा रहीं हैं लिखित में जानकारी।
 जिन लोगो द्वारा भी आॅन लाईन आॅर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे लोगो को थाना बुलाकर दी जा रहीं है समझाईश।
 अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाये जाने पर की जाएगी आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्यवाही।
 रायपुर पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी परिजनों को देने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस की प्रशंसा करने के साथ दिया गया धन्यवाद।
 चाकू जमा कराये जाने पर किसी भी व्यक्तियों द्वारा आपत्ति न कर पुलिस का सहयोग करते सहर्ष जमा किये जा रहे है चाकू।
 रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों एवं बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिससे चाकूबाजी की घटनाआंे को रोका जा सके। रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर में निवासरत लोगांे द्वारा विगत 03 माह में फ्लिप्कार्ट एवं अमेजन के माध्यम से आॅन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने – अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है।
आज दिनांक 21.12.2021 की तस्दीकी अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से 72 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराया गया है। रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने भूरी – भूरी प्रशंसा की है तथा रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है।
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें, रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद व तत्पर है। रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Source 7pm


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *