• March 28, 2024 9:35 pm

शिवराज का मिशन रोजगार, एमपी में हर महीने एक लाख भर्ती की तैयारी, 9 सेक्टर में मिलेगी नौकरी

Share More

  • 24 जनवरी 2022 | मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य निजी और सरकारी क्षेत्रों में हर महीने एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है. जिसके तहत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत 9 सेक्टर में जल्द ही बंपर भर्ती होंगी.

भोपाल. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार आए दिन राज्य के बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की जुगत में लगी रहती है. इसी कड़ी में एमपी सरकार ने मिशन रोजगार की तरफ कदम बढ़ाते हुए हर महीने एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है. इस वादे के तहत निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में 9 सेक्टर में जल्द ही बंपर भर्ती होंगीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी क्षेत्रों में जल्द भर्तियां करने के निर्देश भी दे दिए हैं. बहुत जल्द राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत नौ क्षेत्रों में बंपर वेकेंसी निकलेंगी.

मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने जिन क्षेत्रों में हर महीने 1 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है उनमें स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र आदि शामिल हैं. इस बार भर्ती होने वाले क्षेत्रों में वे क्षेत्र भी शामिल हैं जिनमें भर्तियां लंबे समय से अटकी हुई हैं. उदाहरण के लिए, राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती लंबे समय से लंबित है. ऐसे में सीएम के हर महीने 1 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होनी हैं.

इस क्षेत्रों में भी भर्ती की कोशिश शुरू

जैसा की आपको बताया की एमपी की शिवराज सरकार ने निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार देने का वादा किया है. ऐसे सरकार ने निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और स्वरोजगार के जरिए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के भी प्रयास शुरू किए हैं. जिसमें विभिन्न योजनाओं में सरकारी गारंटी पर कर्ज के क्रियान्वयन को बढ़ाया है. इसके अलावा राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, ग्रामीण उद्यान विकास भर्ती परीक्षा, आजीविका मिशन भर्ती परीक्षा, नर्सिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा, सहकारिता में विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा, कोशल प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा, सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा, उपयंत्री भर्ती परीक्षा, खाद्य सुरक्षा अंतर्गत विश्लेषकों और रसायनज्ञों की भर्ती, इन सभी क्षेत्रों में भी सरकार ने भर्ती करने की कोशिश शुरू कर दी है

Source;- “हिंदुस्तान स्मार्ट”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *