• April 25, 2024 1:34 am

सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर आया भूकंप-असम-बिहार और पश्चिम बंगाल में भी झटके

By

Apr 6, 2021
सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर आया भूकंप-असम-बिहार और पश्चिम बंगाल में भी झटके

सिक्किम-नेपाल सीमा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 है। ये भूकंप 8 बजकर 49 मिनट पर आया। भूकंप के झटके असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि बिहार के पटना, कटिहार और किशनगंज में झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के हल्के झटकों के कारण कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी से बात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में हैं और उत्तर बंगाल में 6.1-तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि भूकंप का केंद्र सिक्किम में गंगटोक से 25 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व था।

सरकारी सूत्र से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने चारों प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *