• January 15, 2025 5:38 pm

धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान बेचा

Share More

बेमेतरा । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य सुगमता और तीव्रता से जारी है। जिले के 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 137689 किसानों ने 736753.49 मीट्रिक टन धान की बिक्री की है, जिसकी कुल कीमत 1695.11 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्य 9 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
268382 मीट्रिक टन धान का उठाव, कार्य प्रगति पर
जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, जिले में अब तक 268382.49 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। शेष धान के उठाव और परिवहन का कार्य मिलरों के माध्यम से तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
किसानों को भुगतान में प्रगति
जिले में 137689 किसानों को कुल 1695.11 करोड़ रुपये का धान  खरीदा जा चुका है। जिसमें से 122663 किसानों को 1450.24 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है। वहीं, किसानों से लिंकिंग की राशि के रूप में 392.94 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को धान उठाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का पूरा ध्यान इस बात पर है कि धान उपार्जन और परिवहन में कोई बाधा न आए और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो। धान उपार्जन प्रक्रिया की सफलता किसानों और प्रशासन की संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *