• March 28, 2024 11:14 pm

कोरोना से हरियाणा में अब तक 32 स्वास्थ्यकर्मियों ने गंवाई जान, सरकार के पास बीमा राशि के लिए 22 दावे आए

ByPrompt Times

Jul 21, 2021
Share More

21-जुलाई-2021 | चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले अब बहुत कम सामने आ रहे हैं। देशभर के राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है, हालांकि महाराष्ट्र और केरल में अभी भी हजारों की तादाद में नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में अब तक कुल 7,69,851 मामले ही दर्ज हुए हैं। जिनमें से 10 हजार लोगों ने जान गंवा दी। जान गंवाने वालों में 32 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। सरकार द्वारा ऐलान किया गया था कि, सूबे में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के आश्रितों को लाखों रुपए अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमण से मौत होने पर डॉक्टरों-कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख देने की घोषणा की गई।स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रु.

50 लाख रुपए दिए जाने वाली यह योजना सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा योजना में कवर होनी है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में दिए गए जवाब में कहा गया है कि हरियाणा में नई व पुरानी पीएमजीकेपी के तहत कुल 22 स्वास्थ्य कर्मचारियों-डॉक्टरों की मौत पर बीमा राशि के लिए दावे हुए हैं। जिनमें 17 का भुगतान कर दिया गया है। वहीं, 3 अभी पेंडिंग हैं। इसके अलावा बाकी 2 दावों का क्या रहा, इसका जिक्र नहीं किया गया है। बताते चलें कि, मुख्यमंत्री भी कई बार यह कह चुके हैं कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकार आर्थिक मदद देगी।

हरियाणा में 7,59,213 लोग संक्रमण मुक्त

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरियाणा में कोरोना के बीते रोज 37 नए मरीज मिले। वहीं, कुल आंकड़ा 7,69,851 पहुंच गया है। इसके अलावा 7,59,213 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और 10,001 लोग जिंदगी की जंग हार गए। यहां जिन जिलों कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, पानीपत, हिसार जैसे जिले शामिल हैं।

कोरोना से हरियाणा में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जानें गईं, सरकार बोली- सिर्फ 54 बच्चे अनाथ हुए

जिले/कोरोना मामले/डिस्चार्ज/नए मरीज/कुल मौतें गुरुग्राम 180824 179836 7 918

  • फरीदाबाद 99754 99021 1 716
  • हिसार 53964 52805 3 1135
  • सोनीपत 47441 46845 3 254
  • अंबाला 30087 29567 0 509
  • करनाल 39956 39362 3 547
  • रोहतक 25830 25264 3 561
  • पानीपत 31084 30467 0 516
  • रेवाड़ी 20245 20056 2 254
  • पंचकूला 30633 30233 1 373
  • कुरुक्षेत्र 22082 21714 0 354
  • सिरसा 29240 28712 0 508

Source;- OneIndia


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *