• April 19, 2024 7:53 am

सोनू सूद ने फिर जीता दिल, ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे बच्चे, भेज दिए स्मार्टफोन

ByPrompt Times

Sep 15, 2020
सोनू सूद ने फिर जीता दिल, ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे बच्चे, भेज दिए स्मार्टफोन

अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। कोरोना काल में वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इस बीच सोनू सूद ने चंडीगढ़ के छात्रों को स्मार्टफोन बांटकर लोगों का दिल फिर जीत लिया है। सोमवार को चंडीगढ़ के धनास स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को सोनू सूद ने स्मार्टफोन भेजे और वह फोन आज छात्रों को मिल गए।

सोनू के दोस्त करण गिल्होत्रा जब स्मार्टफोन लेकर विद्यार्थियों के बीच पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के जरिए छात्रों से बातचीत की और पढ़-लिखकर अपने अभिभावक का नाम रोशन कर अच्छा इंसान बनने की सलाह भी दी।

कुछ दिन पहले किसी ने ट्वीट कर सोनू सूद व उनके दोस्त करण गिल्होत्रा को जानकारी दी कि धनास स्कूल के छात्रों के पास स्मार्टफोन न होने की वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है। सोनू ने ट्वीट के जरिए कहा कि जल्द ही बच्चों के पास स्मार्टफोन पहुंच जाएंगे। मोबाइल फोन पाकर विद्यार्थी काफी खुश थे। एक विद्यार्थी ने बताया कि वे पड़ोस वाले घर से मोबाइल फोन लेकर क्लासेज अटेंड करते थे।

विद्यार्थियों ने सोनू सूद से वादा भी किया कि वे जमकर पढ़ाई करेंगे और कुछ बनकर दिखाएंगे। इस मौके पर करण गिल्होत्रा ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। मुश्किल परिस्थितियों में उनकी पढ़ाई एवं विकास में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। शिक्षा जरूरी है और यह कभी नहीं रुकनी चाहिए।

विद्यार्थियों की मदद कर हम इन बच्चों के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में योगदान देना चाहते हैं। सोनू सूद ने कहा कि यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि बहुत से विद्यार्थी सिर्फ इसलिए अपनी क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे, क्योंकि उनके परिवार के पास स्मार्टफोन नहीं है। इस मुश्किल स्थिति में उनकी मदद कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अब वे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *