• April 25, 2024 7:38 am

दक्षिण-पूर्वी हवा ने बढ़ाया तापमान फसल मांग रही ज्यादा पानी

By

Jan 18, 2021
दक्षिण-पूर्वी हवा ने बढ़ाया तापमान फसल मांग रही ज्यादा पानी

सीहोर। कंपकंपा देने वाली ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिल गई है। हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को दिन में धूप ने चुभन का अहसास कराया। मौसम विभाग ने आगामी 20 जनवरी से एक बार फिर ठंड तेज होने की संभावना जताई है।

बीते दो-तीन दिन से ठंड के सर्द तेवरों से फिलहाल राहत मिली है। ठंड का असर रात और सुबह ही अधिक दिखता है। जबकि दोपहर में सूरज की धूप शरीर पर चुभती है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने और फिलहाल मावठे की बारिश की कोई संभावना नहीं होने के कारण किसान अपने खेतों में पानी फैर रहे हैं। तापमान में आई बढ़ोतरी की वजह बताते हुए आरएके कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी होने की वजह से तापमान में इजाफा हुआ है। सोमवार से हवाओं की दिशा दक्षिण पश्चिम हो जाएगी। इससे आसमान पर मामूली व मध्यम घने बादल बने रहेंगे। कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी हो सकती है। मावठा बरसने के आसार नहीं हैं। डॉ. तोमर की मानें तो आगामी 20 जनवरी के बाद हवाओं की दिशा उत्तर से हो जाएगी और तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इसके अलावा मध्यम व घना कोहरा भी छाएगा, उन्होंने किसानों को सामयिक सलाह दी है कि वह खेतों में 20 से 25 किलो यूरिया का छिड़काव करें तथा दूसरा पानी देना जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *