• April 19, 2024 12:53 am

त्योहार के मद्देनजर चलाई जा रही विशेष ट्रेन, गोरखपुर दादर के बीच होगा संचालन

28 सितंबर 2022 | पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01027/01028 दादर-गोरखपुर -दादर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा 01027 दादर- गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी दादर से प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा वापसी यात्रा में 011028 गोरखपुर-दादर पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को 18 फेरों के लिये किया जायेगा।यह जानकरी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा दिया गया।इस ट्रेन के संचालक से छपरा से मुम्बई रूट पर जानेवाले यात्रियों को सुबिधा मिलेगी।

01027 दादर-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का 01 से 30 अक्टूबर, 2022 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण सं 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.07 बजे, इटारसी से 02.35 बजे, रानी कमलापति से 04.05 बजे, बीना से 06.50 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे. खरगापुर से 09.22 बजे, महाराजा छत्रसाल छत्तरपुर से 10.37 बजे, खजुराहो से 12:40 बजे, महोबा से 13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे, तीसरे दिन भटनी से 00. 58 बजे तथा देवरिया सदर से 01.32 बजे छूटकर गोरखपुर 02.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03. वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर पूजा विशेष 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा शनिवार को गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.25 बजे, भटनी से 15.48 बजे, मऊ से 17.00 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं० से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छत्तरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे. टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 13.55 बजे, इटारसी से 15.25 बजे, हरदा से 16.20 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.55 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर दादर 03.25 बजे पहुंचेगी।

Source:-“दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *