• April 19, 2024 1:28 pm

एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनी सृष्टि गोस्वामी महिला सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर विभागों को दिए सुझाव

By

Jan 25, 2021
एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनी सृष्टि गोस्वामी महिला सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर विभागों को दिए सुझाव

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के अवसर पर हरिद्वार की छात्रा सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) ने एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला. इस दौरान सृष्टि ने राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ बैठक की और इन विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी की. सृष्टि ने मीटिंग के दौरान छात्राओं की सुरक्षा को लेकर और कॉलेजों के नजदीक शराब या दूसरी नशीली चीजों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने जैसे अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक, उसने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला उठाया. सृष्टि ने अधिकारियों के साथ बैठक में सुझाव दिया कि इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए. उसने कहा कि राज्य में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनना चाहिए. इसके अलावा उसने कृषि को लेकर भी अपने सुझाव दिए और कहा कि राज्य की 65 फीसदी से ज्यादा आबादी का जीवनयापन कृषि पर निर्भर है.

बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए सृष्टि ने अपनी तुलना फिल्म ‘नायक’ के हीरो से किए जाने पर कहा कि वह तो सिनेमा था और असल जीवन में बाल मुख्यमंत्री बनकर वह बहुत उत्साहित महसूस कर रही हैं. उसने कहा कि बाल सदन से निकले सुझावों को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सौंपा जाएगा, जिन्हें वह आगे मुख्यमंत्री रावत को सौंपेगा.

इस कार्यक्रम के तहत सृष्टि की अध्यक्षता में उत्तराखंड विधानसभा में बाल विधायक सदन का भी आयोजन किया गया. इसमें न केवल बाल नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन ने सदन में सरकार के समक्ष प्रश्न उठाया बल्कि बाल मुख्यमंत्री सृष्टि और उनके बाल मंत्रियों ने उनका क्रमवार उत्तर भी दिया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाल सदन की कार्यवाही को प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं को अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम में बाल विकास विभाग ने जहां महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध और उनके उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया, वहीं पुलिस विभाग ने बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा मुक्ति अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सत्य’ तथा बाल तस्करी मुक्ति हेतु ‘ऑपरेशन स्माइल’ के उदाहरण प्रस्तुत किये.

कौन है सृष्टि गोस्वामी?
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहनेवाली हैं. वह रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं और 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं. इससे पहले वर्ष 2018 में, सृष्टि को उत्तराखंड में बाल सभा के कानून निर्माता के रूप में चुना गया था. वहीं वर्ष 2019 में, वह लड़कियों के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में नेतृत्व करने के लिए थाईलैंड गई थीं.

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. उनकी मां सुधा एक आंगनबाड़ी में काम करती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सृष्टि गोस्वामी ने इस कार्य के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया. माता-पिता बेटी की इस सफलता पर बेहद खुश हैं और आज उन्हें बेटी पर मान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *