• April 26, 2024 12:19 am

दोस्तों को देखकर शुरू की UPSC की तैयारी, चार बार असफल होने के बाद पांचवे प्रयास में IPS बने वैभव बैंकर

13 मार्च 2023 |  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा अपने आप में एक तपस्या है, जिसे छात्र कठिन परिश्रम और एकाग्रता के बाद प्राप्त करते हैं। इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। देश भर से लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन पदों की संख्या करीब एक हजार होती है, जिसके चलते इस परीक्षा में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है

परीक्षा में विफल हुए कई छात्र अपना मनोबल खो देते हैं और हार मान लेते हैं। वहीं, कई छात्र ऐसे भी है, जो बार-बार फेल होने पर भी अपनी तैयारी जारी रखते हैं और सफलता के शिखर तक पहुंच जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक कर्ममठी छात्र की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसका नाम वैभव बैंकर है।

दोस्तों को देखकर हुए प्रेरित

वैभव बैंकर मूलरूप से अहमदाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन परीक्षा की तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गए थे। वैभव बैंकर जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके कुछ दोस्त UPSC की तैयारी कर रहे थे। फिर क्या था वह अपने दोस्तों से प्रेरित हुए और उनके साथ इस परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू किया।

पहले प्रयास में हुए फेल

वैभव खूब मेहनत की, लेकिन वह अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स की परीक्षा को भी पास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनका मनोबल टूटना लाजमी था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से दुगनी ताकत के साथ तैयारी में जुट गए। हालांकि, इसके बाद वह वापस अहमदाबाद लौट गए थे।

चार बार हुए विफल

वैभव बैंकर ने अहमदाबाद जाकर भी अपनी सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी। उन्होंने दूसरा प्रयास किया और उसमें भी वह फिर से फेल हो गए। वहीं, अपने तीसरे प्रयास में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने चौथा प्रयास किया और इस बार भी वह असफल साबित हुए। इतनी अधिक बार फेल होने के बाद भी उनका हौंसला नहीं टूटा और उन्होंने अपनी तैयारी को कम नहीं होने दिया।

पांचवे प्रयास में बने आईपीएस

वैभव ने अपना पांचवा प्रयास किया और पहले के मुकाबले गहन अध्ययन के साथ परीक्षा दी। जब परीक्षा का परिणाम आया, तो वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। ऐसे में परिणाम में वह अपना सरनेम देखकर ही खुशी से चिल्ला उठे और अपने दोस्तों को अपनी सफलता की जानकारी दी।

सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *