• April 19, 2024 6:39 pm

राज्यस्तरीय 19वीं निशानेबाजी चैंपियनशिप का समापन

ByPrompt Times

Mar 8, 2021
राज्यस्तरीय 19वीं निशानेबाजी चैंपियनशिप का समापन
  • जिन्दल स्टील व सी.पी.आर.ए. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
  • उच्च स्तरीय गुणवत्ता एवं सौहार्द्रता के साथ जीत की ललक  खिलाडियों की प्रतिस्पर्धी भावना का आधार : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चौथी बटालियन के कमांडेंट आशुतोष सिंह 
  • छत्तीसगढ़ के कुल 69 इवेंट्स में 44 चयनित, जिनमें 25 महिलाएं एवंं 19 पुरुष वर्ग के निशानेबाज ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप हेतु पश्चिम बंगाल में 11-14 मार्च तक साधेंगे निशाना

रायपुर, 8 मार्च 2021 – कोविड-19 की सावधानियों के बीच छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का कल शाम समापन हो गया, जिसमें पश्चिम बंगाल में 11 से 14 मार्च तक होने वाली ईस्ट जोन निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए 44 निशानेबाजों का चयन किया गया। ईस्ट जोन के विजेता अप्रैल में प्रस्तावित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहा रायपुर का निशानेबाज हरमन सैंडो, जिसने न सिर्फ स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में 300 में से 274 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया बल्कि 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक हासिल कर प्रदेश की उम्मीदें बुलंद कर दीं। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चौथी बटालियन के कमांडेंट आशुतोष सिंह और जेएसपीएल के प्लांट हेड नीलेश टी. शाह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रत्येक वर्ष की तरह छत्तीसगढ़ राज्य रायफल एसोसिएशन और जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल चौथी बटालियन के माना स्थित फायरिंग रेंज में आयोजित 19वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 234 निशानेबाजों ने भाग लिया, जिनमें से 44 का चयन पश्चिम बंगाल में होने वाली ईस्ट जोन निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ। 26 फरवरी से 6 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता में रायपुर से हरमन सैंडो ने स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में 300 में से 274 अंक हासिल कर पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिये। अब तक का अधिकतम अंक 214 था। हरमन ने 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर छत्तीसगढ़ की उम्मीदें बुलंद कर दी हैं। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल चौथी बटालियन के कमांडेंट आशुतोष सिंह ने इस अवसर पर विजेता निशानेबाजों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय गुणवत्ता एवं सौहार्द्र के साथ जीत की ललक ही खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धी भावना का आधार है। इस अवसर पर जेएसपीएल के प्लांट हेड श्री नीलेश टी. शाह ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि निशानेबाजी प्रतियोगिता के माध्यम से जेएसपीएल प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ राज्य रायफल एसोसिएशन के महासचिव श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि 26 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कुल 69 इवेंट्स हुए जिसमें वेटरंस एवं बच्चों की 22 बोर रायफल, एयर रायफल और एयर पिस्टल प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2002 से किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए चौथी बटालियन के कमांडेंट श्री आशुतोष सिंह के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समापन कार्यक्रम का मंच संचालन दुर्गेश कुमार ने किया। पिछली बार से लगभग दुगुनी संख्या है, चयनित प्रतिभागियों की। रायपुर के राजकुमार कॉलेज के छात्र हरमन सैंडो ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में नया इतिहास रच दिया है। इससे पहले हरमन इंदौर में आयोजित आईपीएससी शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका है। 
कोविड-19 गाइडलाइंस के कारण ईस्ट जोन चैंपियनशिप से भाटिया वंचित हो गईं। 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालिफाई करने के बावजूद 12 वर्ष उम्र की गुरसिमर भाटिया पश्चिम बंगाल में होने जा रही ईस्ट जोन चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएगी। कोविड-19 गाइडलाइंस में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के कहीं भी अकेले आने-जाने पर रोक है। ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए चयनित निशानेबाज हैंच स्वप्निल ऋषि, संकेत सैमुअल, अभिषेक, मोहम्मद फैजान नय्यर, शशांक सैमुअल, मोनिका शर्मा, आशमा परवीन कुरैशी, शिखर सैमुअल, नितिन बारा, वैभव चंद्राकर, रैहान सिद्दीकी, मानस कनोजे, मानवेंद्र अनुराग शर्मा, हुमा यूनुस, शिवानी बाबर, रंजना ध्रुव, अदविका नितिन सहाय, शिवम चौधरी, कृष्ण कश्यप, खुशी चौधरी, सुनिश्का कुमार, कायनात खमर शरीफ, चंचल साहू, कुशाग्रदेव सिंह परिहार, अंजल गगन जंवर, हर्ष प्रताप परिहार, यशस्वी सिंह, प्रांजू श्री सोमानी, आनंद गोयल, विक्रम सिंह सिसोदिया, हरमन सिंह संधु, पृथ्वी राव महादिक, आशीष कुमार सिंह, राकेश कुमार, हर्षलता पोर्टे, सपना सोनी, रिया गौतम, श्रीमती चितवन सिंह, उदित दुबे, सादिया यूनुस, प्रिया राजे सिंह, जेनीफर सुता, अक्षत शुक्ला, गुरसिमर कौर भाटिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *