• April 19, 2024 12:43 pm

अजब-गजब-ये है दुनिया का सबसे अनोखा देश, जहां पाए जाते हैं सबसे कम हाइट वाले लोग

23  नवम्बर 2021 | दुनिया में कई देश ऐसे हैं जिनकी खूबियां उन्हें अन्य देश से अलग बनाते हैं फिर चाहे वो वहां के कल्चर हो या वहां रहने वाले लोग, जैसे किसी के देश लोग काफी लंबे होते हैं तो वहीं कई देश ऐसे भी जहां रहने वाले लोगों की हाइट अन्य देशों के मुकाबले कम हो! लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश भी है. जहां के लोगों की हाइट दुनिया में औसतन सबसे छोटी होती है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं कहां है वो देश जहां के लोगों का कद दुनिया में सबसे कम होता है.

हम बात कर रहे हैं साउथ ईस्ट एशियन देश (South East Asian Country) ईस्ट टिमॉर यानी टिमॉर लेस्टे (Timor-Leste) की जहां रहने वाले लोगों की औसत ऊंचाई सिर्फ 5 फीट है. अब यूं तो दुनिया का सबसे छोटा आदमी नेपाल से है और सबसे छोटी औरत भारत लेकिन ईस्ट टिमॉर दुनिया का एक ऐसा अनोखा देश है जहां सबसे कम कद वाले लोग रहते हैं.

हाइट के पीछे इस चीज को जिम्मेदार मानते हैं लोग

अंग्रेजी वेबसाइट इंसाइडर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यहां रहने वाले पुरुषों की औसत लंबाई 159.79 सेंटीमीटर होती है जबकि महिलाओं की औसत लंबाई 151.15 सेंटीमीटर होती है. लंबाई के पीछे लोगों के जीन्स का भी असर पड़ता है इसलिए यहां के लोगों की कम हाइट के पीछे का कराण जेनेटिक्स ही है.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 1896 की तुलना में ईस्ट टिमॉर के लोगों की लंबाई में बढ़ोतरी हुई है. इस समय यहां के लोगों की हाइट 5 फीट हुआ करती थी, लेकिन साल 1960 तक एवरेज हाइट बढ़कर 5.3 फीट तक हो गई मगर फिर 1970 के बाद फिर से कद में कमी आने लगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में सबसे लंबे कद के लोग नीदरलैंड में रहते हैं जहां के लोगों की औसत लंबाई 6 फीट होती है. गौरतलब है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (National Institute of Nutrition) के अनुसार भारत के पुरुषों की एवरेज हाइट 5.8 फीट है जबकि महिलाओं की 5.3 फीट है. साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक औसत लंबाई में बढ़ोतरी हुई है.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *