• April 24, 2024 6:29 am

म्यांमार और थाईलैंड में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, हिलने लगी इमारतें, लोगों के घायल होने की आशंका

ByPrompt Times

Jul 29, 2021
म्यांमार और थाईलैंड में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, हिलने लगी इमारतें, लोगों के घायल होने की आशंका

29-जुलाई-2021 | थाइलैंड के उत्तरी हिस्से और म्यांमार के उत्तरी इलाके में गुरुवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया 5.5 तीव्रता का भूकंप म्यांमार के मांडले के उत्तर में श्वेबो से लगभग 46 किलोमीटर (28 मील) उत्तर-पूर्व में आया था. इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था. यूएसजीएस (USGS on Earthquake) ने कहा कि तेज भूकंप के कारण कुछ देर तक धरती कांपती रही. वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

ऐसा अनुमान है कि इमारतों को नुकसान नहीं हुआ है. उत्तरी थाइलैंड के चिआंग मई में आधे मिनट तक इमारतें हिलती रही. उत्तरी म्यांमार से ‘सेस्मिक फॉल्ट लाइन’ गुजरती है (Myanmar Earthquake Mandalay). इस कारण से यहां अक्सर भूकंप आते हैं. मई में म्यांमार से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन में तेज भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हालांकि आज आए भूकंप से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Source;-“TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *