• April 19, 2024 10:48 pm

पंजाब और चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ-पीएयू में बीएससी, कम्युनिटी साइंस व एग्री मैनेजमेंट कोर्स के दाखिले खुले

20  नवम्बर 2021 | पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कोर्स में खाली पड़ी सीटों के दाखिले खोल दिए हैं। सीटों को खोलने से उन युवाओं को मौका मिलेगा, जो किसी कारण से पहले दाखिला नहीं ले सके थे। अब स्टूडेंट्स को मैरिट के आधार पर सीट मिलेगी। पंजाब और चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा। दाखिलों का प्रोसेस 2021-22 के सेशन के लिए आरंभ हो चुका है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे है। जिसकी डेडलाइन 29 नवंबर है। सीट प्लस टू की मैरिट के आधार पर मिलेगी।

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (लुधियाना) में जो सीटें खाली पड़ी थी, इनका लाभ दिया जा रहा है। ये कोर्स अंडरग्रेजुएट, इंटेग्रेटेड एमएससी से सं‌बंधित हैं। बीएससी इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी इन कम्युनिटी साइंस और न्यूट्रीशियन एंड डाइटिक्स, बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीटेक बायो टेक्नोलाॅजी, बीटेक इन फूड टेक्नोलाजी एंड बायोकेमिस्ट्री, माइक्रो बायोलाॅजी, बाॅटनी, जूलाॅजी और फिजिक्स के संबंध में 5 साल की इंटेग्रेटेड एमएससी में दाखिला लिया जा सकता है।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *