• April 20, 2024 1:49 pm

विद्यार्थियों के मन नहीं रहेगा फेल होने का डर-अब छठी कक्षा के लिए भी चलेगा स्किल प्रोग्राम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को किया जाएगा एनरोल

2 नवंबर 2021 | अब नौंवी से 12वीं ही नहीं छठी से 8वीं के विद्यार्थियों को भी सरकारी स्कूलों में स्किल प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। इन जॉब ओरिएंटिड वोकेशनल कोर्सेस से बच्चों के मन का विजन क्लियर होने के साथ-साथ उनके मन से फेल होने का डर भी निकलेगा।

बच्चे 8वीं से नौंवीं में होते हैं तो उन्हें वोकेशनल प्रोग्राम की कोई जानकारी नहीं होती और 10वीं में बोर्ड की परीक्षा के चलते मन में फेल होने का डर हावी हो जाता है। इन्हीं हालातों को देखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनएसक्यूएफ योजना के तहत स्किल प्रोग्राम में एनरोल किया जाएगा। जिससे बच्चा रोजगार परख शिक्षा पाने के साथ साथ मुख्य विषयों में कमजोर होने पर वोकेशनल कोर्स के नंबरों का फायदा उठा सके।

समग्र शिक्षा विभाग जिले के 5 स्कूलों में बनाएगा स्पेशल सेंटर

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियेाजना इन प्री वाेकेशनल काेर्स को शुरू कराने जा रही है। इससे छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी स्किल औैर रुचि काे पहचान कर खुद को तैयार सकें और लेवल फर्स्ट से फोर्थ यानी 9वीं से 12वीं कक्षा तक वह पढ़ाई के साथ-साथ वाेकेशनल काेर्स कर रोजगारपरक बने सकेंगे। इसके लिए जिले के पांच स्कूल चयनित किए गए हैं। इन स्कूलों में विद्यार्थियों काे विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाेकेशन काेर्स की जानकारी दी जाएगी औैर काेर्स से जुड़ी समस्या काे दूर किया जाएगा।

चयनित स्कूलों में इन काेर्सों की दी जाएगी जानकारी-

इसमें रिटेल, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, ओटोमोबाइल, पर्यटन, एग्रीकल्चर, ब्यूटी वेलनेस, आईटी, एनिमेशन, पेशेंट केयर अस्सिटेंट, रिटेल, ट्रेवल एंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोडक्शन काेर्स की जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थियों काे सेमिनार, यूनिवर्सिटी विजिट औैर विभाग द्वारा चलाए जा रहें इन्कयूबेशन सेंटर में ले जाया जाएगा औैर उनकी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए चयनित प्रत्येक स्कूल काे 14800 रुपए का बजट जारी किया गया है।

इस हफ्ते से शुरू होगी अनुदेशकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम

रोहतक ब्लॉक में सात सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा महम, लाखनमाजरा, सांपला व कलानौर में भी सेंटर बनाएं गए हैं। इसके लिए स्कूल अध्यापकों को अनुदेशक नियुक्त कर इसी सप्ताह से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। अध्यापकों की विशेष ट्रेनिंग के लिए परिषद की ओर से 75 हजार रुपए का बजट भी जारी किया गया है।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *