• April 26, 2024 1:14 am

पैरा पावर लिफ्टिंग में सुधीर ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया छठा गोल्ड

5 अगस्त 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन बर्मिंघम में हो रहा है. आज यानी 4 अगस्त गुरुवार को इवेंट्स का 7वां दिन है. भारत ने अभी तक कुल 18 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहने की उम्मीद है. एथलेटिक्स में लॉन्ग जंपर अनीस और श्रीशंकर पर नजरें रहेंगी. पैरा-पावरलिफ्टिंग में भी पदक की उम्मीदें हैं. वहीं, ओलंपिक में 2 बार की मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के राउंड-32 में अपना मुकाबला खेलेंगी. उनके अलावा बॉक्सर अमित पंघल 48 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.

पैरा पावर लिफ्टिंग में सुधीर ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया छठा गोल्ड

भारत के सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट के पुरुष हैवीवेट फाइनल में नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. सुधीर कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता. सुधीर हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे. नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ सिल्वर जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया.

Source;-“न्यूज़ 18 हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *