• April 24, 2024 12:10 am

जबलपुर जिले में खेलों के विकास के सम्बंध में बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु  पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली बैठक, उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ByPrompt Times

Sep 23, 2020
जबलपुर जिले में खेलों के विकास के सम्बंध में बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु  पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली बैठक, उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

दिनाॅक 22-9-2020 को दोपहर 1 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में, जबलपुर जिले में खेलों के विकास के सम्बंध में बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु एक बैठक  हुई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. नेमा, जिला खेल अधिकारी श्री संतोष सिंह राजपूत, जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय दुबे, क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग सुश्री चंदा सोनी, विक्रम अवार्डी खिलाड़ी श्री परमजीत सिंह उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी-  
1- प्रत्येक विकास खण्ड में दो एैसे खेलों का चयन करना जो खेलो इंडिया योजना अथवा आॅलम्पिक मे सम्मिलित हों जैसे  खेलो इंडिया मे सम्मिलित खेल- तीरंदाजी, एैथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाॅस्किट बाॅल, बाक्सिंग, फुटबाॅल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, शूटिंग, स्वीमिंग, व्हालीबाॅल, वेट लिफ्टििंग, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, तलवारबाजी, रग्बी, टेबिल टेनिस, टेनिस।
2- प्रशिक्षण के लिये एैस विद्यालयों का चयन किया जाना जहाॅ प्रशिक्षण के लिये पर्याप्त मैदान तथा कार्यालय एवं स्टोर के लिये पर्याप्त स्थान हो।
3-जिला मुख्यालय स्तर पर संचालित होने वाले प्रशिक्षण केन्द्रो में 4 प्रचलित खेलों का चयन किया जाना  ।
4-जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाना ।
उल्लेखनीय है कि  हाल ही में मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला स्तर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग का नोड़ल अधिकारी जिले के पुलिस अधीक्षकों को नियुक्त किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *