• April 24, 2024 4:36 pm

सूरत एयरपोर्ट:पहली बार एयरपोर्ट से नियमित उड़ान भरेगा 232 सीटर विमान, इंडिगो 22 से शुरू करेगी दिल्ली फ्लाइट; अब रोज 46 फ्लाइट

ByPrompt Times

Jul 20, 2021

20-जुलाई-2021 | सूरत एयरपोर्ट से पहली बार 232 सीटर विमान नियमित उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलाइंस 22 जुलाई से अपनी दिल्ली फ्लाइट शुरू करेगी। इंडिगो प्रबंधन ने बताया कि 19 जुलाई से सूरत-कोलकाता की फ्लाइट शुरू हो गई है। यह हफ्ते में चार दिन संचालित होगी। पहले इस फ्लाइट के लिए 186 सीटर एयरक्राफ्ट था, लेकिन अब 222 सीटर एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा 22 जुलाई से सूरत-दिल्ली फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट रोज सुबह-शाम होगी।

पहले यह 186 सीटर एयरक्राफ्ट के साथ संचालित होती थी, लेकिन अब इसके लिए 232 सीटर एयरक्राफ्ट लगाया जाएगा। इंडिगो के ऑपरेटिंग विभाग ने बताया कि हमने सूरत से कोलकाता और दिल्ली फ्लाइट के एयरक्राफ्ट को बदलकर 222 और 232 सीटर कर दिया है। इससे 36 और 38 सीटें बढ़ गई हैं। सूरत एयरपोर्ट पर फ्लाइट के साथ अब यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इस महीने 8 उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इनके शुरू होने से एयरपोर्ट की पैसेंजर ग्रोथ कोरोना काल के पहले जैसी हो जाएगी।

अब रोज 46 फ्लाइट और 3000 यात्रियों का आवागमन
20 जुलाई से इंडिगो की सूरत से हैदराबाद के लिए नियमित फ्लाइट के साथ चेन्नई की फ्लाइट शुरू होगी। चेन्नई की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन संचालित होगी। इसी तरह हफ्ते में तीन दिन सूरत-गोवा और सूरत-बेंगलुरू फ्लाइट 23 जुलाई से शुरू होंगी। इसके अलावा जल्द ही अन्य फ्लाइट भी शुरू की जाएंगी। इससे पहले 16 और 17 जुलाई से स्पाइस जेट ने सूरत एयरपोर्ट से जयपुर, पुणे, हैदराबाद, जबलपुर के लिए फ्लाइट शुरू की थी। सूरत एयरपोर्ट से अब रोज 46 से ज्यादा फ्लाइट और लगभग 3000 यात्री आवागमन कर रहे हैं। इस हिसाब से प्रतिमाह 70000 से ज्यादा यात्री आवागमन कर रहे हैं।

आज से ये फ्लाइट शुरू होंगी
सूरत-हैदराबाद सूरत-चेन्नई

23 से ये फ्लाइट शुरू होंगी
सूरत-गोवा सूरत-बेंगलुरू

Souirce;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *