• April 20, 2024 8:01 pm

Sushil Chandra का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनना तय, 13 अप्रैल को पदभार संभालेंगे

ByPrompt Times

Apr 12, 2021

निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) का देश का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) बनना तय हो गया है. सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) नियुक्त करने की परंपरा के अनुरूप माना जा रहा है कि सरकार ने ‘निर्वाचन सदन’ में शीर्ष पद के लिये उनके नाम पर मुहर लगा दी है.

सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में आदेश किसी भी समय जारी हो सकता है. सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) 13 अप्रैल को पदभार संभालेंगे. फिलहाल निवर्तमान सीईसी सुनील अरोड़ा यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. चंद्रा को लोक सभा चुनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था.

इन राज्यों में कराएंगे चुनाव

वह 14 मई 2022 को अपने इस नए पदभार से मुक्त होंगे. उनके नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधान सभा का कार्यकाल अगले साल मार्च में विभिन्न तारीखों पर पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष थे.



















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *