• March 28, 2024 9:15 pm

PM मोदी से मिले सुवेंदु अधिकारी-45 मिनट चली बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ByPrompt Times

Jun 10, 2021
Share More

  • बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे
  • करीब 45 मिनट तक दोनों में बंगाल के राजनीतिक मुद्दों पर हुई बातचीत
  • पीएम के अलावा सुवेंदु अधिकारी अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले

10-जून-2021 | पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान राज्य से जुड़े राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। अधिकारी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इससे पहले मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के मुलाकात की थी।

अधिकारी ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने का मौका मिला। उन्होंने मुझे अपना कीमती वक्त दिया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। बंगाल और कई अन्य विभिन्‍न राजनीतिक मुद्दों पर उनसे मेरी लगभग 45 मिनट विस्तृत बातचीत हुई। पश्चिम बंगाल के विकास के लिए मैंने उनका समर्थन और मार्गदर्शन मांगा।’

‘बंगाल में बंद होनी चाहिए राजनीतिक हिंसा’
बाद में पत्रकारों से चर्चा में सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री तक से अपनी मुलाकात के दौरान राज्य के हालातों से उन्हें अवगत कराया और कहा कि राजनीतिक हिंसा बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को भी संविधान की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। चुनाव बाद की हिंसा में अभी तक तक 42 कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की रक्षा को प्रतिबद्ध हैं। अधिकारी ने बाद में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की।

मनरेगा भ्रष्‍टाचार पर कृषि मंत्री से की बातचीत
तोमर से मुलाकात के बाद सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘बंगाल में मनरेगा में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार पर कृषि मंत्री से चर्चा की। मेरी शिकायतों पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।’ पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता बनने के बाद अधिकारी ने पहली बार प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं से यहां मुलाकात की। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी।

Source : “OneIndia”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *