• April 24, 2024 8:29 pm

स्वामी विवेकानंद एवं उनकी विचारधारा राष्ट्र की धरोहर हैं : सुयश

ByPrompt Times

Jan 13, 2021
स्वामी विवेकानंद एवं उनकी विचारधारा राष्ट्र की धरोहर हैं : सुयश
  • राष्ट्रीय युवा दिवस पर रामकृष्ण मिशन में आयोजित समारोह
  • व्यक्तित्व निर्माणहेतु आधार है धैर्य, अनुशासन, आत्मविश्वास

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम में आज “राष्ट्रीय युवा दिवस” के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुयश शुक्ल जी एवं अध्यक्षता की स्वामी सत्यरूपा तथा संयोजक विवेक जी संचालक विवेकानन्द स्कूल सेजबहार उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वामी स्वरूपानंद जी ने राज्य भाषा और देश की राष्ट्रभाषा पर बच्चों को शिक्षा दी एवं घर पर इन्हीं भाषाओं पर संवाद की सीख भी दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुयश शुक्ल जी ने संयम पर एक उदाहरण देते हुए कहा संयम  को कुंए में उपयोग की जाने वाली बाल्टी से भलीभांति समझा जा सकता है जैसे कुएं में प्रयोग की जाने वाली बाल्टी जब पानी तक पहुंचती है तब भी पानी स्वयं उठकर बाल्टी में नहीं आता। बाल्टी को ही झुकना होता है, पानी उस बाल्टी में स्वयं में भरने के लिए नहीं आता। इसी तरह का एक अवसर का उन्होंने और जिक्र किया जब एक ब्रिटिश महिला ने स्वामी विवेकानंद जी को विवाह का प्रस्ताव दिया दृष्टिकोण से कि वह स्वामी जी के जैसा ही एक पुत्र प्राप्त कर सकें संदर्भ में स्वामी विवेकानंद जी ने उन्हें माता का संबोधन देकर और स्वयं को उनका पुत्र बता कर वह अवसर प्रतीक्षारत नहीं अभी ही आपको प्राप्त है यह कह कर उस महिला का सम्मान बढ़ाया।  शिकागो में व्याख्यान प्रस्तुत करने के समय विद्वत जन मंचासीन थे एवं लगभग 7000 व्यक्ति उस हॉल में उपस्थित इस अवसर पर उन्होंने अपना भाषण मे किए गए प्रथम कुछ शब्दों से ही ऐसा वातावरण निर्मित करने में सफल हुए जिससे लगभग 2 मिनट से ज्यादा लगातार सिर्फ तालियां बजी। इसी  करतल ध्वनि ने स्वामी विवेकानंद जी का आत्मविश्वास बढ़ाया और वही भाषण आज भी हमारे लिए अविस्मरणीय है। यही भाषण है, जिसकी वर्षगांठ भी मनाई जाती है।कार्यक्रम में युवाओं ने गीत की प्रस्तुति दी। सभी उपस्थित युवा कार्यक्रम में स्वस्फूर्त जोश से ओत प्रोत दिखाई दिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *