• April 23, 2024 4:47 pm

Syed Modi International- पीवी सिंधु ने फाइनल में बनाई जगह, मालविका बंसोद से होगा खिताबी मुकाबला

ByPrompt Times

Jan 22, 2022 ## PV Sindhu

22 जनवरी2022 | भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। शनिवार (22 जनवरी) को महिला एकल में उनके खिलाफ उतरने वाले रूस की इवजेनिया कोसेतस्काया ने बीच में ही मैच को छोड़ दिया।

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। शनिवार (22 जनवरी) को महिला एकल में उनके खिलाफ उतरने वाले रूस की इवजेनिया कोसेतस्काया ने बीच में ही मैच को छोड़ दिया। वे चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गईं। दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली सिंधु फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद से भिड़ेंगी।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने कोसेतस्काया के खिलाफ पहला गेम 21-11 से जीत लिया था। पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम के शुरू होने से पहले कोसेतस्काया ने मैच छोड़ने का फैसला किया। एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मालविका ने तीन गेम तक चले मुकाबले में हमवतन अनुपमा उपाध्याय को शिकस्त दी। मालविका ने मैच को 19-21 21-19 21-7 से अपने नाम किया।

सिंधु पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। फॉर्म, वर्ल्ड रैंकिंग और कोसेतस्काया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधु मैच जीतने की दावेदार मानी जा रही थीं। बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु अभी सातवें स्थान पर हैं। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने कोसेतस्काया को दो बार हराया था। उन्होंने अपने दबदबे को बरकरार रखा है।

सिंधु ने सेमीफाइनल में अपना स्थान छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की सुपानिदा काटेथोंग को हराकर पक्का किया था। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में काटेथोंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया था। सिंधु पहला गेंद 11-21 से हारने के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने मैच को 11-21, 21-12, 21-17 से अपने नाम किया था। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा पांच मिनट तक चला था।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *