• March 29, 2024 2:16 am

कोरोना से निपटने के लिए 2-3 हफ्ते बरतें सख्ती- पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की अपील

By

Apr 9, 2021
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा
Share More

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात को गंभीर बताया है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में पीएम ने कहा कि हमें टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ानी होगी.

‘राजनीति करने वाले कर ही रहे हैं’
पीएम ने सुझाव दिया कि राज्यों में गवर्नर के नेतृत्व में सभी दलों की एक मीटिंग हो. जितने भी चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं, सबको इस बैठक में बुलाया जाए. इससे दुनिया में एक संदेश जाएगा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश एकजुट है. पीएम ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. जिन्हें राजनीति करनी है, वे कर ही रहे हैं लेकिन हमें एक नई पहल करनी होगी. हमें प्रो-एक्टिवली टेस्टिंग पर जोर देना होगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के युवाओं से भी आग्रह करूंगा कि आप अपने आसपास जो भी व्यक्ति 45 साल के ऊपर के हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने में हर संभव मदद करें. शहरों में बहुत बड़ा वर्ग गरीब वर्ग भी रहता है, उसे वैक्सीन के लिए ले जाएं. वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही नहीं बरतें. हमें लोगों को ये बार-बार बताना होगा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क और सावधानी जरूरी है.’

‘हमें वैक्सीन मैनेजमेंट करना होगा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी एक राज्य में सारी कोरोना वैक्सीन रखकर अच्छा परिणाम मिल जाए तो इससे कोई फायदा नहीं होगा. इसके लिए हमें वैक्सीन मैनेजमेंट करना होगा. पीएम मोदी ने कहा,’ क्या हम 11 से 14 अप्रैल अपने प्रदेशों में टीका उत्सव मना सकते हैं. मैंने भारत सरकार को भी बोला है कि जितनी मात्रा में वैक्सीन पंहुचा सकते हैं, पहुचाएं. देश में 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्म जयंती है. हम इन दोनों की जयंती को ‘टीका उत्सव’ के रूप में मना सकते हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें कोरोना वैक्सीन की बर्बादी से बचना है. इस वैक्सीन का एक-एक टीका हमारे लिए बहुत जरूरी है. हमें इसका सही इस्तेमाल करना होगा. हमें कंटेनमेंट जोन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण करना होगा. जिससे कोरोना महामारी समाज में और आगे न फैल सके.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम कोरोना के इस पीक को बहुत तेजी से नीचे ला सकते हैं. इसके लिए हमें TEST, TRACK और TREAT पर काम करना होगा. हम जितना ज्यादा टेस्ट करेंगे, उतना अच्छा रहेगा. हमें टेस्टिंग का लेवल इतना ज्यादा बढ़ाना होगा कि कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत की दर से नीचे आ जाए.

‘नाइट कर्फ्यू की जगह कहें कोरोना कर्फ्यू’
पीएम मोदी ने कहा,’अब पहले की अपेक्षा हमारे पास संसाधन ज्यादा हैं, वैक्सीन भी हैं. अब हमारे पास इस बीमारी को लेकर अनुभव भी ज्यादा है. यह हम सबके लिए प्लस पॉइंट है. जबकि इससे पहले ऐसा कुछ नहीं था. जिसके चलते हमें लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ा. उस लॉकडाउन की अवधि में हमने देश में स्वास्थ्य ढांचा बढ़ाने पर काम किया. अब हमारा जोर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए. जहां रात्रि कर्फ्यू लगाए गए हैं, वहां कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल करें.’

‘पहली लहर की पीक हो चुकी है पार’
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश कोरोना की पहली लहर के पीक को क्रॉस कर चुका है. कई राज्य इस पीक से ऊपर चल रहे हैं. यह हम सबके लिए चिंता की बात है. इसका कारण यह है कि लोग पहले की अपेक्षा कैजुअल हो गए हैं और प्रशासन भी इसमें लापरवाही बरत रहा है. हमें फिर से युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है.’

पीएम मोदी ने कहा कि आज की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बिंदु सामने रखे गए हैं, कई सुझाव दिए गए हैं. भारत सरकार की ओर से जो प्रेजेंटेशन रखा गया है, उसे देखकर लग रहा है कि एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हालात से निपटने के लिए वे 2-3 हफ्ते सख्ती बरतें और लापरवाही न करें.

‘टीकाकरण अभियान तेज करने की जरूरत’
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दोबारा से बढ़ रहे हैं. ऐसे में तत्काल उपाय आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. देश में अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है, इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए.

एक्टिव केस की संख्या 9 लाख के पार हुई
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के सवा लाख से ज्याना नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार हो गई है. देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 10 हजार 319 है और अब तक 1 लाख 66 हजार 862 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ZEE


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *