• January 24, 2025 3:42 pm

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया बड़ा एलान

ByPrompt Times

Nov 14, 2024
Share More

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने देखिए कैसे कंगारुओं को चेतावनी दी है.

 

22 नवंबर वह तारीख है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला टेस्ट शुरू होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से देखें तो टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना बहुत जरूरी है. अगर भारतीय टीम बिना किसी पर निर्भर होकर WTC फाइनल में जाना चाहती है तो उससे पहले उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. खैर इस कठिन परीक्षा से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे डाली है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी और कोच भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और दोनों सहायक कोच (अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे) ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया, हम आ गए हैं.” अभिषेक नायर ने बताया कि यहां आकर अच्छा खेलना ही अपने आप में एक चुनौती है, लेकिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को यहां खेलने का काफी अनुभव है. उनके होने से युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को आज के समय में साल में होने वाले सबसे खास क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक की संज्ञा दी.

 

कोच गंभीर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

अभिषेक नायर ने इस वीडियो में यह भी बताया कि कोच गौतम गंभीर सभी खिलाड़ियों से बात करके उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अभ्यास सत्र शुरू होने से पहले गौतम भाई ने सभी खिलाड़ियों से बात की. रोहित, विराट और अश्विन भी युवाओं से बात कर रहे हैं कि कैसे ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद वो एक बेहतर क्रिकेटर बन चुके होंगे.” रायन टेन डोइशे ने कहा कि भारत का लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना गौरव का विषय है.

पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स अनुसार पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने का अनुमान है, जिसमें काफी तेज उछाल देखा जा सकता है. यह भी गौर करने वाली बात होगी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेल रहे होंगे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

 

source – prompt times


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *