• April 19, 2024 11:48 pm

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए हो रही तैयारी किए जा रहे हर चीज के परीक्षण, आज हुआ पोस्टल वोटिंग का परीक्षण

ByPrompt Times

Oct 5, 2020
बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए हो रही तैयारी किए जा रहे हर चीज के परीक्षण, आज हुआ पोस्टल वोटिंग का परीक्षण

अगले सप्ताह शुरू होने वाले मतदान कर्मियों के दूसरे चरण की प्रशिक्षण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को निर्वाची अधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। जिसमें मुख्य रूप से सर्विस वोटिग के तरीके को बताया गया। साथ ही मतगणना कार्य से भी अवगत कराया गया।

डीपीआरओ सूर्यकांत प्रेम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल वोटिग को ले निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें आरओ व एईआरओ शामिल हुए। जिसमें वैलेट पेपर को अपलोड, फोटोयुक्त वोटर लिस्ट का मिलान समेत अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में एसडीएम लालबाबू सिंह, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीएम मनोज कुमार समेत सभी विधानसभा के निर्वाची अधिकारी व सहायक निर्वाची अधिकारी मौजूद थे।

80 वर्ष से ऊपर के वोटरों की तलाश में जुटे बीएलओ

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना महामारी को देखते हुए 80 वर्ष से ऊपर वोटरों को मतदान में दी जाने वाली सहूलियत को देखते हुए उनकी तलाश शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक 80 वर्ष पार कर चुके मतदाताओं को पोस्टल वैलेट की सुविधा मुहैया कराई जानी है, ताकि वे लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो सके। निर्देश के आलोक में बीएलओ मतदाता सूची में दर्ज 80 वर्ष से ऊपर के वोटरों की सूची बना अपने क्षेत्र के गली व मोहल्लों में घूमने लगे हैं। साथ ही वे वैसे मतदाताओं से विहित प्रपत्र भी भरवा रहे हैं ताकि उन्हें पोस्टल वैलेट पेपर उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *