• April 25, 2024 7:56 am

मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के बच्चे ज्यादा हुनरमंद बनेंगे-अब 11वीं-12वीं के साथ आईटीआई भी कर सकेंगे छात्र, बघेल ने की शुरुआत

ByPrompt Times

Sep 18, 2021

17-सितम्बर-2021 | प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में हायर सेकेंडरी पढ़ रहे बच्चों को 12 वीं के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ माशिमं और व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा तैयार दो वर्षीय संयुक्त पाठ्यक्रम का शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने पाटन के स्कूल में शुरू किया। बच्चे कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आईटीआई कोर्स की पढ़ाई भी विद्यार्थी कर सकेंगे।

इससे विद्यार्थियों के समय और ऊर्जा की बचत होगी। इस कोर्स के तहत पाटन में 80 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें 40 बालिकाओं का स्टेनोग्राफी हिन्दी और 40 बालकों का वेल्डिंग कोर्स के लिए चयन किया गया है। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो रही है। स्कूली स्तर पर ही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को छत्तीसगढ़ में स्थापित हो रहे छोटे और बड़े उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। बघेल ने कहा कि भविष्य में इस रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *