• April 19, 2024 6:26 pm

आयुष्मान कार्ड बनवाने में प्रधानों का लिया जाएगा सहयोग-सरकार पंचायतों को भेजेगी पाती

ByPrompt Times

Jun 8, 2021

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों से सहयोग लेगी। इसके लिए पंचायतों को पत्र भेजे जाएंगे। इस पत्र में आयुष्मान कार्ड योजना के महत्व को बखूबी समझाया गया है। इस पत्र का मजमून तैयार किया जा रह है।

 08-जून-2021 | स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहुत जल्द पाती भेजी जाएगी। पत्र भेजकर ग्राम पंचायतों से आयुष्यमान कार्ड बनवाने में सहयोग की अपील की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाइ) की ओर से इस संबंध में पाती का मजमून तैयार किया जा रहा है।पंचायतीराज विभाग से इस काम में सहयोग लिया जाएगा। भेजी जाने वाली पाती के संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को संचालित हुए ढाई साल से ज्यादा का समय हो चुका है। अभी भी बहुत से लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। मुख्यालय से सीएमओ और आयुष्मान के नोडल अधिकारी को दिशा-निर्देशित किया गया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सूची हासिल करके मदद ली जाए.

पाती में बताया गया है आयुष्मान कार्ड का महत्व

भेजी जाने वाली पाती में आयुष्मान कार्ड योजना के महत्व को बखूबी समझाया गया है। बताया गया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब परिवारों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना से आच्छादित परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। कार्ड पहले से मौजूद होने पर किसी भी आकस्मिक स्थिति में अस्पताल जाने पर इलाज की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। गांव के लाभार्थी परिवारों की सूची गांव की आशा से हासिल कर छूटे परिवारों का कार्ड बनवाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

सरकारी व निजी अस्पतालो में भी बनेगा कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनवाने की नि:शुल्क सुविधा सभी जिला स्तरीय अस्पतालों, ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों व संबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी कार्ड बनाने की व्यवस्था है। लाभार्थी का नाम परिवार के राशन कार्ड में होने पर उसके द्वारा आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर कार्ड जारी किया जा रहा है। कार्ड बनवाने के लिए गांव में बैठक आयोजित कर लाभार्थी परिवार के मुखिया को उसमें आमंत्रित करें तथा योजना के लाभ से उसे अवगत कराते हुए सभी सदस्यों का कार्ड बनवाने के लिए उसे  प्रेरित करें।

कॉल सेंटर से ले सकते हैं जानकारी

आयुष्मान भारत योजना को संचालित करने वाली स्टेट की नोडल एजेंसी साचीज द्वारा योजना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए कॉल सेंटर का नंबर जारी किया गया है। कॉल सेंटर के नंबर- 1800 1800 4444 पर  निःशुल्क संपर्क कर किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा साचीज की ई-मेल आईडी पर भी पत्राचार किया जा सकता है।

Source : “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *