• April 26, 2024 4:50 am

दिनांक 09.04.21 के शाम 06ः00 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित

ByPrompt Times

Apr 10, 2021
दिनांक 09.04.21 के शाम 06ः00 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित

कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने हेतु जिला प्रशासन रायपुर द्वारा दिनांक 09.04.21 के शाम 06ः00 बजे से 19.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.04.2021 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर, श्रीमान् कलेक्टर महोदय रायपुर सहित जिले के आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च जयस्तंभ चैक से संध्या 06ः45 बजे प्रारंभ किया जाकर मालवीय रोड़, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, डंगनिया, सरस्वती नगर, महोबा बाजार, जगन्नाथ चैक, भारतामाता चैक गुढ़ियारी, तेलघानी नाका, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैण्ड, कनेाल रोड, राजा तालाब, अनुपम नगर चैक, खम्हारडीह चैक, अवंति विहार एवं मरीन ड्राईव तेलीबांधा में किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाईड लाईन एवं निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करने हेतु समझाइश व हिदायत दी गयी।
जिला प्रशासन व रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि कोरोना के गाईड लाईन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, हाथों को बार – बार साबुन से धोये एवं सेनेटाईज करें तथा सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *