• April 20, 2024 6:39 pm

पहले दिन 45 साल से अधिक उम्र के 1812 लोगों को लगाया गया टीका

By

Apr 2, 2021
पहले दिन 45 साल से अधिक उम्र के 1812 लोगों को लगाया गया टीका

गोपालगंज : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रारंभ किए गए टीकाकरण अभियान के चौथे चरण में गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का अभियान प्रारंभ हो गया। पहले दिन 1812 लोगों को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सरकारी अस्पताल के अलावा चिन्हित निजी अस्पताल में कोविड का टीका लगाया गया। अभियान के पहले दिन काफी अधिक संख्या में लोग टीका के लिए केंद्रों पर पहुंचे। इस बीच टीका लेने वाले लोगों में उत्साह दिखा। अभियान के पहले दिन टीका लेने वाले तमाम लोगों को 28 दिन के बाद टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने बताया कि अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से तैयारियां की गई थी। इसके लिए कुल 39 केंद्रों पर पूर्व से कर्मियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में बीमार लोगों की शर्त को हटा दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान के दौरान टीका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन तमाम केंद्रों पर टीका लेने वाले लोग अधिक संख्या में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए सभी चिन्हित अस्पतालों में प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 45 साल व उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना जरुरी है। सीएस ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अनुश्रवण व निरीक्षण के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लाभार्थियों का ही टीकाकरण कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *