• April 25, 2024 3:43 am

लंबी लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म! घर बैठे इस तरह Aadhaar कार्ड के लिए ऑनलाइन बुक करें अपॉइंटमेंट

24 जनवरी 2022 | अगर आपको आधार कार्ड एनरोल कराना है और आप लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप घर बैठे भी आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड के लिए बुक करें अपॉइंटमेंट
  • लंबी लाइन में लगने का टेंशन खत्म
  • ऑनलाइन हो जाएगा काम

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सभी नागरिकों को आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के साथ-साथ ऑफिशियल पोर्टल के जरिए आधार डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने की मंजूरी दी है। यूजर्स अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए mAadhaar ऐप के लिए UIDAI पोर्टल पर जा सकते हैं। यूजर्स नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, भाषा और एड्रेस आदि को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। वहीं यूजर्स को फोटो, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए रजिस्टर्ड आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाने की जरूरत होगी। जब एक बार आपका आधार कार्ड अपडेट पूरा हो जाता है तो आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। Aadhaar कार्ड अपॉइंटमेंट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते हैं, इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो कीजिए।

आधार अपडेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे करें बुक:

  • UIDAl के ऑफिशियल पोर्टल UIDAl पर जाएं। यहा फिर gov.in या mAadhaar ऐप पर जाएं।
  • अब आपको ‘बुक अपॉइंटमेंट ऑप्शन’ पर क्लिक करने के लिए जाएं।
  • उसके बाद आपको एक नए वेब पेज पर भेजा जाएगा, जहां पर आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • फिर आपको सेंटर का नाम, पिन कोड, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट आदि के जरिए नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर का नाम सर्च कीजिए। उदाहरण के लिए आपको सर्च डिटेल्स में ‘गौतम बुद्ध नगर दर्ज कीजिए या सिर्फ ‘सर्च बाय सेंटर नेम’ टैब में सेंटर का नाम टाइप करें।
  • जब यह एक बार हो जाता है तो उसके बाद रिजल्ट डिस्प्ले पर नजर आएगा।
  • अब आपको अपनी पसंद के हिसाब से नजदीकी सेंटर का चयन करना है।
  • अब आपको उस डिटेल्स का चयन करना है, जिसे आप चाहते हैं और फिर ‘बुक अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक कीजिए।
  • यह पूरा होने के बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जहां पर आपको अपनी आधार अपडेट अपॉइंटमेंट के लिए समय और तारीख को चुनना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होने पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना अपॉइंटमेंट नंबर मिलेगा।
  • आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं और अपॉइंटमेंट नंबर के साथ अपने आधार से संबंधित इंफॉर्मेशन अपडेट प्राप्त होगी।
  • बायोमेट्रिक और अन्य चीजों को पूरा करके अपना आधार अपडेट लीजिए। उसके लिए आपको फीस भी देनी होगी। खासतौर पर सर्टिफिकेशन के लिए ओटीपी पाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *