• March 29, 2024 7:27 pm

उफनते नाले को पार कर अस्पताल पहुंचाया घायल युवक, एक बाल-बाल बहने से बचा

ByPrompt Times

Jul 30, 2021
Share More

30-जुलाई-2021 | हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के तिंदी में कुठाड़ बस स्टेंड के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक को उफनते जाहलमा नाले से रस्सी के सहारे निकाला गया। घायल युवक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। 100 मीटर नीचे गिरी गाड़ी में 18 वर्षीय जतिन गंभीर रूप से घायल हुआ है। उदयपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे कुल्लू भेजा गया है। हालांकि नाले तक उन्हें गाड़ी में लाया गया, लेकिन उफनते जाहलमा नाले ने रास्ता रोक दिया। ऐसे में रस्सी के सहारे लोग नाले में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को निकाला गया। इस दौरान एक व्यक्ति नाले में बहने से बाल-बाल बच गया जिसे अन्य लोगों ने बाजू से पकड़कर बहने से बचा लिया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह एक वाहन सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गया। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। गाड़ी (एचपी 66-7691) कुठाड़ बस स्टेंड के साथ सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़क गई। 

जिसमें जतिन कुमार, पुत्र रेवल, निवासी कुठाड़, डाकघर तिंदी, सब तहसील उदयपुर, लाहौल-स्पीति और राहुल कुमार पुत्र सुर चंद, निवासी लोहनी, सब तहसील उदयपुर, लाहौल-स्पीति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

घायलों का उदयपुर अस्पताल में उपचार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि हादसे में जतिन को अधिक चोटें लगी है।

जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की आगामी छानबीन में जुट गई है।

Source;-“अमर उजाला”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *