• April 20, 2024 5:36 am

मौसम विभाग ने जताई दो दिनों तक गुजरात में भारी वर्षा की आशंका

ByPrompt Times

Aug 22, 2020
मौसम विभाग ने जताई दो दिनों तक गुजरात में भारी वर्षा की आशंका

गुजरात में बीते चौबीस घंटे में जोरदार मेघगर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्‍य में अब तक मानसून की 88.55 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। कच्‍छ में सबसे अधिक 150 फीसदी तथा उत्‍तर गुजरात में सबसे कम 65 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। सरदार सरोवर बांध में करीब 56.39 फीसदी तक पानी संग्रह हो चुका है जबकि राज्‍य के सौ से अधिक बांध 90 फीसदी तक भर चुके हैं।

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक गुजरात में भारी वर्षा की आशंका जताई है, अहमदाबाद सहित गुजरात के कई शहरों में शुक्रवार सुबह भी जोरदार मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। इसके अलावा वलसाड, नवसारी, जलालपोर, चौर्यासी, चीखली-गणदेवी में 4 से 5 इंच बारिश हुई। राज्‍य के स्‍टेट इमरजेंसी ऑपरेशन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्‍य के 32 जिलों की 170 तहसीलों में बारिश हुई। सबसे अधिक कच्‍छ में 150.87 प्रतिशत तथा सबसे कम उत्‍तर गुजरात में 65.21 प्रतिशत रही। सौराष्‍ट्र जोन में 120 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 81.68, मध्‍य गुजरात में 68.02 प्रतिशत बारिश हुई।

राज्‍य के 206 बांधों में पानी की लगातार आवक बनी हुई है, सरदार सरोवर नर्मदा बांध में 188394 एमसीएफटी पानी संग्रह हुआ है जो कुल क्षमता का 56.39 प्रतिशत है। राज्‍य के 64 बांध पूरी तरह लबालब हो चुके हैं, इनसे अब पानी बहने लगा है, जबकि 65 बांधों में 70 से 100 फीसदी तक पानी जमा हो चुका है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध सहित 25 बांध ऐसे हैं जिनमें 50 से 70 फीसदी तक जल संग्रह हो चुका है। भारी बारिश के चलते राज्‍य के 182 सडक मार्ग क्षतिग्रस्‍त हुए हैं इनमें एक कच्‍छ नेशनल हाइवे तथा 105 स्‍टेट हाइवे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *