• April 23, 2024 11:09 pm

अगले 24 घंटे MP में मचा सकते हैं तबाही, मौसम विभाग ने खतरे को चेताया

ByPrompt Times

Sep 2, 2020
अगले 24 घंटे MP में मचा सकते हैं तबाही, मौसम विभाग ने खतरे को चेताया

भोपालमध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहले ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) अब भी भारी बारिश होने की संभावना जता रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आगामी 24 घंटों तक बारिश का कहर जारी रहेगा. 

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 6 जिलों में अति भारी होने की संभावना है. छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 

वहीं होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ 17 जिलों भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच और मंदसौर में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी है. जब्कि गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आपको बता दें भारी बारिश के कारण राज्य के कई बांध खोल दिए गए हैं. वहीं होशंगाबाद और सीहोर जिले में नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर, होशंगाबाद और नर्मदा के किनारे गांवों के बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों हवाई सर्वेक्षण किया.














ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *