• March 29, 2024 10:26 am

राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी-शेखावाटी में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे आया, दिन का तापमान भी 2-3 डिग्री गिरा- 17 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार

ByPrompt Times

Oct 13, 2021
Share More

13 अक्टूबर 2021 | राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद अब लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं (शेखावटी बेल्ट) में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। वहीं, दिन के तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक शेखावटी अंचल में रात का पारा 15 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर, कोटा क्षेत्र में भी रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

चूरू जिले में बीती रात सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, धौलपुर जिलों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री गिरकर अब 34 से 36 डिग्री तक पहुंच गया है। जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों मौसम साफ है। दिन में तेज धूप रहती है। हालांकि, शाम होते ही तापमान गिरने के बाद गर्मी का असर खत्म हो जाता है।

17 अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र (बंगाल की खाड़ी) से नमी वाली हवा पश्चिमी की तरफ आ रही है। इन हवाओं के चलते पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर क्षेत्र में 17 अक्टूबर को बारिश होने के आसार है। मौसम के इस बदलाव का असर तापमान पर कोई खास देखने को नहीं मिलेगा। शर्मा ने बताया कि अगले 4 दिन तक प्रदेश में तापमान सामान्य ही रहेगा। केवल डेढ़ से 2 डिग्री तक का ही फेरबदल देखने को मिल सकता है।

ये रहा प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर35.622.4
भीलवाड़ा34.721.6
जयपुर3623
पिलानी (झुंझुनूं)36.918.9
सीकर3519
कोटा35.523.3
उदयपुर33.621.4
जैसलमेर35.521.6
चूरू3618
बीकानेर36.620.5
जोधपुर36.923.6
गंगानगर35.722.3

Source :-दैनिक भास्कर


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *