• April 19, 2024 3:34 pm

दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसने विश्व कप के फाइनल में किया वो कारनामा जो नहीं कर पाया है कोई दूसरा खिलाड़ी

By

Feb 27, 2021
दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसने विश्व कप के फाइनल में किया वो कारनामा जो नहीं कर पाया है कोई दूसरा खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज यूसूफ पठान ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 57 वनडे, 22 टी20 मुकाबले खेले हैं. यूसूफ पठान साल 2007 में टी20 विश्व कप और साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. इतना ही नहीं यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की उस टीम का हिस्सा रहा है जिसने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. यूसूफ पठान ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के माध्यम से अपने संन्यास की जानकारी दी और इस दौरान उन्होंने अपना एक संदेश भी लिखा है. बता दें, यूसुफ पठान ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना शायद ही किसी खिलाड़ी के लिए संभव हो.
यूसूफ पठान के बड़े रिकॉर्ड

यूसूफ पठान विश्व के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी विश्व कप के फाइनल में डेब्यू किया हो. इतना ही नहीं भारत ने यह विश्व कप जीत भी था. बता दें, यूसूफ पठान ने साल 2007में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में डेब्यू किया था और टीम इंडिया ने उस मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका था, जब किसी खिलाड़ी ने विश्व कप के फाइनल में डेब्यू किया हो. दरअसल, सलामी बल्लेबाज सहवाग फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद यूसूफ पठान को डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि, यूसूफ पठान कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए थे और 8 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के के दम पर सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे. बता दें, यूसुफ पठान अपने करियर में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही भारत के लिए खेले हैं.

आईपीएल में सबसे तेज शतक
यूसूफ पठान आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. यूसूफ पठान ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर ही अपना शतक लगा दिया था. यूसूफ पठान ने इस दौरान 8 छक्के और 9 चौके लगाए थे. बता दें, आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में यूसूफ पठान से तेज शतक नहीं लगा पाया है.

लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
2010 का साल यूसुफ पठान के लिए खास रहा. आईपीएल में 37-गेंद पर शतक ठोकने से पहले, उन्होंने उसी साल फरवरी में वेस्ट जोन विजय हजारे ट्रॉफी मैच में महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. जीत के लिए 231 रनों का पीछा करते हुए, यूसुफ ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक ठोकर सनसनी मचा दी थी और अपनी टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई थी. यूसुफ पठान आज भी लिस्ट-ए मैचों में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

536 रनों के लक्ष्य का पीछा कर दिलाई थी जीत
2 फरवरी 2010 को दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन और साउथ जोन का मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. इस मुकाबले में साउथ जोन की जमान दिनेश कार्तिक के हाथों में थी. दिनेश कार्तिक ने साउथ जोन के लिए दोनों पारियों में शतक लगाया था और आखिरी में वेस्ट जोन को जीत के लिए 536 रनों का लक्ष्य मिला था. वेस्ट जोन को शुरूआत तो अच्छी मिली थी. हालांकि, टीम की पारी बाद में लड़खड़ा गई थी, और टीम ने 294 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद यूसूफ पठान ने जो किया वो इतिहास में दर्ज हो गया. यूसूफ पठान ने 190 गेंद में 210 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और 10 छक्के जड़े और टीम को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *