• March 29, 2024 2:01 pm

शख्स ने आईएएस अधिकारी को मैसेज में भेजी दिल की बात, पूछा- ‘5वीं क्लास में पढ़ रही बेटी को कैसे बनाऊं IAS

Share More

01 जून 2022 | हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छी पोस्ट पर जाएं या फिर अच्छे अधिकारी बन जाए. बहुत से लोग तो यह चाहते हैं कि उनके बच्चे सरकारी नौकरी करें, लेकिन हमारे भारत में हर एक इंसान को अपना भविष्य तय करने का अधिकार मिला हुआ है. लेकिन कहीं ना कहीं माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों पर थोप दिया करते हैं, लेकिन यह चीजें गलत होती हैं.

 ऐसा ही एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं. एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट करके आईएएस (IAS) अधिकारी को कहा कि अपनी बेटी को आईएएस बनाना चाहता है तो उसके लिए उसको क्या करना होगा? इस शख्स ने अधिकारी को कहा है कि “मेरी बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है. और मैं उसको आईएएस ऑफिसर बनाना चाहता हूं. इसीलिए कृपया करके मुझे बताइए कि मैं उसको किस तरह से शिक्षा प्राप्त करवाऊं, जिससे कि उसे अच्छी तरीके से आईएएस अधिकारी बनने में सफलता प्राप्त हो जाए. कृपया करके मुझे कुछ मार्गदर्शन प्रदान कीजिए.”

 इस ट्वीट को देख कर लोगों ने इस पर तरह तरह के कमेंट भी किए हैं. एक यूजर तो लिखता है कि “सबसे पहले अपनी बेटी को बचपन जीने दो. जिसके बाद एक दूसरा यूजर लिखता है कि “अरे सर जी आप तो लेट हो गए हो, मेरा भांजा जो कि इस दुनिया में नहीं आया है और उसने पिछले 2 साल से तैयारी करना शुरू कर दिया.” इसी की तरह और भी ऐसे मजेदार कमेंट इस ट्वीट पर किए जा रहे हैं और लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं.

 यह तस्वीर पूरे ट्विटर पर वायरल होती नजर आ रही है और अब तक इस पर लोगों ने 9 हजार 400 से भी ज्यादा लाइक्स कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्वीट को @AwanishSharan नामक एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास ही यह सवाल आया था और वह लोगों से पूछ रहे हैं कि मैं इसका क्या जवाब दे सकता हूं.

Source ;- “zee news “


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *